Advertisement

विराट से मिले टिप्स, अब भारतीय महिला टीम में जगह बनाने की तैयारी में अनाया बांगर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे विराट कोहली उन्हें बल्लेबाज़ी के टिप्स देते नज़र आ रहे है.

22 Aug, 2025
( Updated: 22 Aug, 2025
10:42 PM )
विराट से मिले टिप्स, अब भारतीय महिला टीम में जगह बनाने की तैयारी में अनाया बांगर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. इस वीडियो में विराट कोहली एक बच्चे को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं, और वह बच्चा कोई और नहीं बल्कि अनाया बांगर ही हैं – जो उस समय आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं.

अनाया बांगर ने विराट के साथ किया वीडियो शेयर 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनाया ने लिखा “उस समय एक बच्चा विराट से टिप्स सुन रहा है. आज मैं भारतीय महिला टीम में अपने मौके के लिए लड़ रही हूं. कुछ सपने हैं जो कभी नहीं बदलने वाले हैं.” अनाया का यह कैप्शन न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून और समर्पण को भी दर्शाता है.

क्रिकेट से गहरा जुड़ाव

अनाया बांगर को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार रहा है. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें वो नेट प्रैक्टिस करती नजर आती हैं. बाएं हाथ की बल्लेबाज और स्पिनर रह चुकी अनाया अब महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.

विराट कोहली से खास रिश्ता

एक पुराने इंटरव्यू में अनाया ने खुलासा किया था कि जब उनके पिता संजय बांगर भारतीय टीम के कोच थे, तब विराट कोहली अक्सर उनके घर प्रैक्टिस के लिए आते थे. उन्होंने बताया कि “विराट भले ही हमेशा मजाकिया मूड में रहते थे, लेकिन जैसे ही नेट में बैटिंग शुरू करते थे, वो पूरी तरह फोकस हो जाते थे. उनका डेडिकेशन मुझे हमेशा प्रेरित करता है.”

आर्यन बांगर से बनी अनाया बांगर

पहले आर्यन बांगर के नाम से पहचानी जाने वाली अनाया ने हाल ही में अपने जेंडर ट्रांजिशन के बाद अपनी नई पहचान को सार्वजनिक रूप से अपनाया है. अब वे खुद को गर्व से अनाया बांगर कहती हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के अपने सपने को जी रही हैं.

अनाया की यह यात्रा सिर्फ एक क्रिकेटर की नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान की है जो अपनी पहचान, अपने जुनून और अपने सपनों के साथ पूरी सच्चाई से खड़ा है. उनकी कहानी उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो समाज की सीमाओं के बावजूद अपने असली स्वरूप को अपनाना चाहते हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें