टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहेंगे गौतम गंभीर, ज़िम्मेदारी मिलते ही किया बड़ा ऐलान !

गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुवात श्री लंका दौरे से की जहाँ टीम इंडिया ने श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से जोगिन्दर शर्मा को लगता है कि वो टीम इंडिया के हेड कोच बन तो गए हैं लेकिन ज्यादा लम्बे वक्त तक वो हेड कोच नहीं रह पाएंगे।

Author
05 Aug 2024
( Updated: 11 Dec 2025
08:31 AM )
टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहेंगे गौतम गंभीर, ज़िम्मेदारी मिलते ही किया बड़ा ऐलान !
ज्यादा लम्बे वक़्त तक नहीं रहेंगे गंभीर टीम इंडिया के कोच, जानिए किस वजह से जाएगी कुर्सी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया और भारतीय टीम को नए हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर मिले, गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत श्री लंका दौरे से की जहाँ टीम इंडिया ने श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की, टीम इंडिया में आते ही गंभीर ने कई ऐसे बदलाव किये जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी, हालांकि अभी तक जो भी गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में आकर रणनीति बनाई है वो सफल होती दिखाई दी है लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे टीम इंडिया में तहलका मच गया है। 

<>

दरअसल गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से जोगिन्दर शर्मा को लगता है कि वो टीम इंडिया के हेड कोच बन तो गए हैं लेकिन ज्यादा लम्बे वक्त तक वो हेड कोच नहीं रह पाएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर को लेकर कहा कि - "गौतम गंभीर का टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मनमुटाव हो सकता है, गौतम गंभीर टीम को संभालने वाला इंसान है लेकिन पर मेरा ये मानना है कि गंभीर ज्यादा लंबे वक्त तक मैनेजमेंट में टिक नहीं पाएगा क्योंकि गौतम गंभीर के अपने कुछ फैसले होते हैं और ऐसे फैसले हो सकता है किसी खिलाड़ी को पसंद ना आये और वो मनमुटाव का कारण बन जाए"। 

साथ ही  वो आगे कहते हैं -  "मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूँ। गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते हैं कि किसी दूसरे को पसंद नहीं आते। गंभीर सीधी बात करने वाले शख्स हैं वो किसी के पास जाने वाले नहीं है। उन्हें चापलूसी करना बिलकुल नहीं पसंद, उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं, वो अपना काम अच्छे से करता है, सच्चे दिल से करता है, बड़ी ईमानदारी से करता है।"

आपको बता दें गौतम गंभीर का हेड कोच के तौर पर साल 2027 तक कॉन्ट्रैक्ट है, वो 2027 तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे, यानि कि वो साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप का भी हिस्सा होंगे, इस बीच कई ICC टूर्नामेंट होंगे जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी गंभीर के ऊपर होगी और गंभीर के दौर में बदलाव शुरुआत से ही नज़र आने लगे हैं, वो एक अलग रणनीति के मुताबिक चल रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं। खैर ये तो देखना होगा गंभीर अपना कार्यकाल पूरा कर पाते हैं कि नहीं, या फिर जोगिंदर शर्मा का बयान सच साबित होगा । 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें