पूर्व भारतीय क्रिकेटर गिरफ्तार, नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने का आरोप
53 साल के जैकब मार्टिन भारतीय टीम के लिए 1999 से 2001 के बीच 10 वनडे खेल चुके हैं. 8 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 158 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रहा था.
Follow Us:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और वडोदरा क्रिकेट का बड़ा नाम जैकब मार्टिन को नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में अकोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, जैकब मार्टिन अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज पर एमजी हेक्टर कार चला रहे थे. नशे में होने के कारण उन्होंने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दो से तीन वाहनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही अकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव की पुष्टि हुई. इसके बाद अकोटा पुलिस ने जैकब मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया. जैकब मार्टिन वडोदरा का एक बड़ा नाम हैं. नशे की हालत में उनकी गिरफ्तारी से शहर में खलबली मच गई है.
मार्टिन ने बड़ौदा और असम के लिए खेला घरेलू क्रिकेट
53 साल के जैकब मार्टिन भारतीय टीम के लिए 1999 से 2001 के बीच 10 वनडे खेल चुके हैं. 8 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 158 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रहा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेशक उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह बड़ा नाम रहे हैं. मार्टिन ने बड़ौदा और असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है.
मार्टिन का क्रिकेट करियर
कुल 138 प्रथम श्रेणी मैचों में 23 शतक और 47 अर्धशतक की मदद से 9,192 रन उन्होंने बनाए थे. सर्वाधिक स्कोर 271 रहा. वहीं 101 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 2,948 रन बनाए थे. 2007 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें
संन्यास के बाद वह कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वह बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं. नशे के आरोप में गिरफ्तारी उनके कोचिंग करियर को प्रभावित कर सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें