Advertisement

WTC फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, जानें दक्षिण अफ्रीकी को प्राइज मनी के कितने पैसे मिले

WTC 2023-25 साइकल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही. टीम इंडिया को 1.44 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिली, जबकि चौथे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड को 1.20 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिले.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
02:28 AM )
WTC फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, जानें दक्षिण अफ्रीकी को प्राइज मनी के कितने पैसे मिले

ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब अपने नाम कर लिया है. भले ही टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2023-2025 का फाइनल नहीं खेल सकी, लेकिन इसके बावजूद उस पर पैसों की बरसात हो चुकी है.

WTC Final जीतने वाली टीम को मिले इतने पैसे

डब्ल्यूटीसी 2023-2025 के लिए कुल प्राइज मनी 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी गई थी. इस बार का खिताब अपने नाम करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को प्राइज मनी के तौर पर 3.6 मिलियन डॉलर मिले हैं. वहीं, रनर-अप ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2.16 मिलियन डॉलर मिले.

टीम इंडिया पर भी हुई पैसों की बरसात

भारतीय टीम इस बार तीसरे स्थान पर रही. टीम इंडिया को 1.44 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिली, जबकि चौथे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड को 1.20 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिले.

किस टीम को मिले कितने पैसे

इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में पांचवां स्थान अपने नाम कर सकी. इसी के साथ उसे 9,60,000 डॉलर, जबकि छठे स्थान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम को 8,40,000 अमेरिकी डॉलर बतौर प्राइज मनी मिले हैं.

सातवें पायदान पर मौजूद बांग्लादेश को 7,20,000 डॉलर, आठवें स्थान पर रहने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 6 लाख डॉलर मिले. पाकिस्तान की टीम नौवें स्थान पर रही. ऐसे में उसे 4,80,000 अमेरिकी डॉलर मिले हैं.

डब्ल्यूटीसी 2023-2025 में भारत ने 19 टेस्ट खेले, जिसमें नौ जीते. इसके अलावा टीम इंडिया ने आठ मुकाबले गंवाए, जबकि दो ड्रॉ रहे थे.

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में महज 212 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 138 रन पर ही सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रन की लीड थी. इस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया.

लॉर्ड्स के मैदान पर ये टारगेट इतना आसान नहीं था, लेकिन एडेन मार्करम (136) ने कप्तान टेंबा बावुमा (66) के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

पहला डब्ल्यूटीसी खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा टाइटल ऑस्ट्रेलिया ने जीता. भारत इन दोनों बार उप-विजेता रह चुका है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें