टी20 में टीम इंडिया की कमान मिलने के बाद भी सूर्या किस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं ?

इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी हैं, वो टीम इंडिया के लिए अहम् मौकों पर अपना योगदान देते हैं और अब तो वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को लीड भी कर रहे हैं,लेकिन टीम इंडिया की कमान सँभालने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के मन में कुछ कसर बांकी रह गई है जो उन्हें पूरी करनी है।

Author
27 Aug 2024
( Updated: 09 Dec 2025
05:22 AM )
टी20 में टीम इंडिया की कमान मिलने के बाद भी सूर्या किस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं ?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को हाल ही में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया, उन्होंने  श्री लंका दौरे से भारतीय टीम की कमान संभाली और उन्हें अपनी कप्तानी में पहले ही सीरीज में जीत हांसिल हुई, टी 20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद ये ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार को सौंपी गई, लेकिन टीम इंडिया की कमान सँभालने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के मन में कुछ कसर बांकी रह गई है जो उन्हें पूरी करनी है। 

बेशक इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्या टी 20 फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी हैं, वो टीम इंडिया के लिए अहम् मौकों पर अपना योगदान देते हैं और अब तो वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को लीड भी कर रहे हैं, लेकिन वो अभी तक टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं,उन्होंने अब तक टेस्ट में मात्र 1 मैच खेला है, जिसे लेकर उनके मन में ख्वाहिश है कि वो टीम इंडिया में टी20, ODI के साथ टेस्ट में भी अपना धमाल दिखाएँ। जिसे लेकर खुद सूर्या ने ये बात कही है। 

एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जताई और कहा कि - "ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है,और मैं भी टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहता हूँ, जब मैंने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया तो मैं चोटिल हो गया था, कई खिलाड़ी जिन्हें मौका मिला, उन्होंने काफी अच्छा किया, वो सभी खिलाड़ी इसके हकदार भी हैं , आगे चलकर अगर मुझे टेस्ट फॉर्मेट में खेलना है तो यह मेरे हाथ में नहीं है, अभी मेरे काबू में यह है कि बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूं, दलीप ट्रॉफी खेलूं और फिर हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।"

सूर्या की बातों से साफ़ पता चलता है कि सूर्या दलीप ट्रॉफी में जिसकी शुरुवात 5 सितंबर से होने वाली है उसमें खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन उससे पहले वो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कोयंबटूर में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। अब देखना होगा आगे सूर्या कितनी मेहनत करते हैं और क्या वो टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा बन पाते हैं या फिर नहीं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें