IPL 2026 की तैयारी में जुटे धोनी, 17वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान में
धोनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आए हैं. धोनी सीएसके के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उ
Follow Us:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की शुरुआत मार्च से होगी, जिससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
आईपीएल 2026 की तैयारी में जुटे धोनी
44 वर्षीय धोनी 17वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें माही पैड पहनकर नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. धोनी को नेट्स के लिए तैयार होते समय जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी से बात करते हुए देखा जा सकता है.
जेएससीए ने धोनी को अपना गौरव बताया और इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "देखो कौन वापस आ गया है. जेएससीए का गौरव: महेंद्र सिंह धोनी."
आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आए हैं. धोनी सीएसके के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान टीम को 5 आईपीएल खिताब दिलाए हैं.
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर रही. धोनी ने बीते सीजन 14 मुकाबलों की 13 पारियों में 24.50 की औसत के साथ 196 रन बनाए थे. इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.
धोनी ने आईपीएल में खेले कुल 278 मैच
हालांकि, धोनी अभी भी आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अब तक दो फ्रेंचाइजी के साथ कुल 278 मैच खेले हैं. इस दौरान 242 पारियों में 38.80 की औसत से 5,439 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84* है. इस दौरान माही ने 24 अर्धशतक लगाए.
यह भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया है. क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धोनी को पद्म भूषण (2018), पद्म श्री (2009) और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (2008) से सम्मानित किया जा चुका है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें