DC vs GT, IPL 2025: 200 का लक्ष्य देकर भी 10 विकेट से हारी दिल्ली, गुजरात के साथ इन 2 टीमों ने भी प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
आईपीएल 2025 अब अपने प्लेऑफ के मुकाबलों की तरफ बढ़ चला है. इसी के साथ आईपीएल का रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच चुका है. कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल के मैच नंबर 60 में जब शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली को 10 विकेट से हरा कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.
Follow Us:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का मैच नंबर 60 जो दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा था. इस मैच पर ना सिर्फ दिल्ली और गुजरात की नजर थी बल्कि आईपीएल की 2 और टीमें जो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद से इस मैच को देख रही थी. आखिर में गुजरात की जीत ने एक साथ तीन टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करा दिया है.
इस सीजन गुजरात का दिल्ली पर दबदबा
आईपीएल के इस सीजन में 2 बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ है. और दोनों ही बार 200 से अधिक का लक्ष्य देने के बावजूद दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार गुजरात ने दिल्ली को हैदराबाद में हराया था. जब दिल्ली ने 204 रन का लक्ष्य गुजरात के सामने रखा था.
10 विकेट से दिल्ली की तीसरी हार
रविवार की रात दिल्ली में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की तरफ से केएल राहुल की 114 रन की पारी के बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाये थे. हालांकि दिल्ली के छोटे बाउंड्री वाले स्टेडियम में ये रन काफी कम थे.
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के दोनों ओपनर खुद कप्तान गिल 53 गेंदों पर 93 नाबाद और इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन के 61 गेंदों पर 108 नाबाद पारी की बदौलत गुजरात ने 10 विकेट से दिल्ली को रौंद दिया. इससे पहले 2017 में पंजाब किंग्स और 2015 में आरसीबी ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा चुकी है.
गुजरात की जीत, 3 टीमें क्वालीफाई
आईपीएल के इस मैच नंबर 60 पर गुजरात-दिल्ली के अलावा विराट कोहली की आरसीबी, और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स की नजर भी थी. क्योंकि गुजरात की जीत के साथ ही इन दो टीमों के पास भी क्वालीफाई करने का मौका था और हुआ भी कुछ ऐसा ही, गुजरात की जीत के साथ ही पंजाब किंग्स और आरसीबी ने भी प्लेऑफ के लिए अब क्वालीफाई कर लिया है.
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
इस वक़्त अंकतालिका पर नजर डालें तो 12 में 9 मुकाबले जीतकर 18 अंको के साथ गुजरात की टीम पहले पायदान पर है. वहीं 12 में 8 मुकाबले जीतकर 17 अंको के साथ आरसीबी दूसरे और 12 मैचों में ही 8 मुकाबले जीतकर 17 अंको के साथ पंजाब किंग्स तीसरे पायदान पर है. चूंकि नेट रनरेट के मामले में आरसीबी को मामूली बढ़त है इसलिए वो पंजाब से ऊपर है.
अब चौथे और आखिरी टीम का आईपीएल को इंतजार है, जिसकी रेस में रोहित-बुमराह की मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स है. अब देखना दिलचस्प होगा की इन तीनों में से कौन सी टीम चौथे पायदान पर पहुंचने में कामयाब होती है.
फिलहाल 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंको के साथ मुंबई चौथे, 12 मैच में 6 जीत 13 अंक के साथ दिल्ली पांचवे और 11 मैच में 5 जीत 10 अंक के साथ लखनऊ सातवें पायदान पर है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement