विराट के बचाव में उतरे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, कहा- कोहली पर हमें गर्व, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करना शर्मनाक

कांग्रेस सांसद ने कहा कि विराट कोहली ने आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई है. वह एक दीवार के तौर पर टीम के साथ 18 साल तक खड़े रहे. टीम ने आईपीएल में अपनी पहली जीत सुनिश्चित की तो उनकी आंखों से बहते आंसू को पूरे देश ने देखा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं शिकायतकर्ता की घोर निंदा करता हूं. उसकी शिकायत पर कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा. ऐसे शिकायतकर्ता अपनी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं.

Author
07 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:42 AM )
विराट के बचाव में उतरे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, कहा- कोहली पर हमें गर्व, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करना शर्मनाक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बेंगलुरु भगदड़ मामले में एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शिकायतकर्ता को इस कृत्य को शर्मनाक करार दिया है.

'विराट पर हमें गर्व'

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विराट कोहली पर हमें गर्व है. उन्होंने 18 साल तक कर्नाटक की टीम आरसीबी के लिए कड़ी मेहनत की. हर साल मेहनत करते रहे और आखिरकार इस साल उनकी मेहनत का फल मिला. पहली बार आईपीएल में आरसीबी ने खिताब जीता. लेकिन, सस्ती लोकप्रियता के लिए बेंगलुरु भगदड़ मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे शिकायतकर्ता को शर्म आनी चाहिए जो विराट कोहली के नाम पर सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं शिकायतकर्ता की घोर निंदा करता हूं.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि विराट कोहली ने आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई है. वह एक दीवार के तौर पर टीम के साथ 18 साल तक खड़े रहे. टीम ने आईपीएल में अपनी पहली जीत सुनिश्चित की तो उनकी आंखों से बहते आंसू को पूरे देश ने देखा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं शिकायतकर्ता की घोर निंदा करता हूं. उसकी शिकायत पर कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा. ऐसे शिकायतकर्ता अपनी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं.

6 जून को दर्ज हुई विराट के खिलाफ शिकायत

बता दें कि 6 जून को विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है. जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.

बता दें कि गुरूवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. एम चिन्नास्वामी के अंदर समारोह चल रहा था लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें