युद्धविराम का ऐलान, जल्द पूरे होंगे IPL 2025 के बचे हुए मैच, चुन लिए गए तीन शहर
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसी हालात होते देख सरकार ने आईपीएल को बीच में ही रोकने का फैसला लिया था. लेकिन अब एक बार फिर क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैच के लिए तीन जगह भी चुन ली है.
Follow Us:
आईपीएल 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही आईपीएल के दोबारा शुरू होने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. खबर के मुताबिक अगर इसी महीने आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो इसके बचे हुए 16 मैच कहां होंगे इसके लिए बोर्ड ने वो तीन जगह भी चुन लिए हैं.
आईपीएल के लिए चुने गए 3 शहर
दो देशों के बीच जारी युद्ध अब रुक गया है. भारत सरकार ने युद्धविराम होने की जैसे ही जानकारी दी वैसे ही क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई. खबर है कि आईपीएल के शेष 16 मैच कहां होंगे और कब होंगे इसके लिए बीसीसीआई ने एक मीटिंग किया था, जिसमें मैच कब शुरू होंगे इसका फैसला सरकार पर छोड़ दिया गया था. लेकिन किस वेन्यू पर होंगे ये सामने आ गया है. बैठक में तीन शहर बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबलों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
बढ़ते तनाव के बीच रोका गया था आईपीएल
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख तय की है या नहीं।
हालांकि बीसीसीआई ने इन तीन वेन्यू को तैयार रखने का फैसला पहले ही ले लिया था. फ्रेंचाइजियों को शुक्रवार को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी गई थी. लेकिन अगर मई में आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना होगा. फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट मई के आखिरी हिस्से में दोबारा शुरू होता है, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस लौट सकते हैं.
आईपीएल 2025 के अब तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया. आईपीएल ने अब तक यह तय नहीं किया है कि उस मैच को दोबारा खेला जाएगा या नहीं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें