Advertisement

'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं…', पूर्व कोच ने की जमकर तारीफ

प्रवीण आमरे ने शतकवीर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, "हां, हम रोहित-कोहली को मिस कर रहे हैं, लेकिन जो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, उनके लिए भी अच्छा है. साईं (सुदर्शन) अच्छा कर सकते हैं. यशस्वी ने अच्छा करके दिखाया ही है. हमें न सिर्फ पहले टेस्ट में, बल्कि उनसे और दो शतक चाहिए. उनके पास अच्छी शुरुआत देने की क्षमता है."

23 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:19 AM )
'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं…', पूर्व कोच ने की जमकर तारीफ

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स में जारी पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट निकाले. पूर्व भारतीय क्रिकेट और कोच प्रवीण आमरे ने बुमराह को जमकर सराहा है.

कोच प्रवीण आमरे ने की बुमराह की तारीफ

प्रवीण आमरे ने 'आईएएनएस' से खास बातचीत में जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह टीम इंडिया के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वह हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करते हैं. उनमें विकेट की भूख है."

उन्होंने आगे कहा, "यह सबसे बढ़िया बात है. उन्हें पता है कि विकेट कैसे निकाले जाते हैं. वह टीम इंडिया के लिए एसेट हैं. जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, हम चाहेंगे कि वह पूरी सीरीज में फिट रहें. जैसे बैटिंग में सचिन तेंदुलकर के ऊपर जिम्मेदारी होती थी, मुझे लगता है कि आज गेंदबाजी में बुमराह के ऊपर वही जिम्मेदारी होती है."

युवा खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात 

प्रवीण आमरे ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, "इंग्लैंड की सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज में नए खिलाड़ी खेल रहे हैं. इनके ऊपर प्रदर्शन करने का दबाव था. उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर हमें बैटिंग दी. भारतीय पारी में तीन शतक आए. बुमराह ने पांच विकेट निकाले. छह रन की लीड भी बहुत अहम है. हम पहले ही मैच से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हम जीतेंगे. हमें खिलाड़ियों को सेट होने के लिए समय देना होगा."

उन्होंने आगे कहा, "हमें गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि, बल्लेबाजी पर सवाल थे, लेकिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन जवाब दिया. कप्तान गिल, ऋषभ पंत की शानदार पारी देखने को मिली. केएल राहुल बहुत कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. इंग्लैंड में ओपनिंग बेहद अहम है, जो केएल राहुल हमें दे रहे हैं. जब टीम अच्छा नहीं करती तो सेलेक्टर्स की आलोचना होती है, लेकिन जब टीम अच्छा करती है, तो उन्हें श्रेय भी देना चाहिए. टीम इंडिया के पास शानदार बैकअप हैं. उन्हें मौका देना भी बहुत जरूरी था."

कोच आमरे ने यशस्वी की तारीफों के बांधे पुल

प्रवीण आमरे ने शतकवीर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, "हां, हम रोहित-कोहली को मिस कर रहे हैं, लेकिन जो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, उनके लिए भी अच्छा है. साईं (सुदर्शन) अच्छा कर सकते हैं. यशस्वी ने अच्छा करके दिखाया ही है. हमें न सिर्फ पहले टेस्ट में, बल्कि उनसे और दो शतक चाहिए. उनके पास अच्छी शुरुआत देने की क्षमता है."

भारत की फील्डिंग को लेकर जताई चिंता 

प्रवीण आमरे ने भारत की फील्डिंग को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "टेस्ट के शुरुआती तीन दिनों में फील्डिंग हमारे लिए चिंता का विषय थी. पांच सालों में हमने जितने कैच नहीं छोड़े, उतने एक इनिंग में छोड़ दिए. अगर हम इसे सुधारते हैं, तो शानदार लीड ले सकते हैं. टीम इंडिया, इंग्लैंड को हरा भी सकती है."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें