बेंगलुरु भगदड़ मामला: कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ मामले में KSCA यानी की कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कर्नाटक के बैंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आई है. मामले में कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने शुक्रवार, 6 जून को बेंगलुरु भगदड़ के मद्देनजर अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. दोनों ने शनिवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की. दोनों ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दिया है. दोनों ने अपना इस्तीफा KCA अध्यक्ष को सौंप दिया है.
बेंगलुरु में भगदड़ RCB की IPL खिताबी जीत के अगले दिन हुई थी. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने कड़ा एक्शन लिया. पहले पुलिस के आलाधिकारियों को सस्पेंड किया. फिर सीएम ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी
शुक्रवार को केएससीए को भेजे गए पत्र में शंकर और जयराम ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमें कहा गया है, ‘यह सूचित किया जाता है कि पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण और हालांकि, हमारी भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि कल रात हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को एक पत्र के माध्यम से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.’
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बेंगलुरु हादसे पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बेंगलुरु शहर के सेंट्रल डिवीजन में कब्बन पार्क पुलिस ने RCB मैनेजमेंट को पहला, जबकि DNA इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दूसरा आरोपी बनाया है. इनके अलावा KCA की मैनेजमेंट कंपनी को तीसरा आरोपी बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनमें RCB के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसाले के अलावा तीन अन्य लोग शामिल हैं.
शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. इस हादसे के बाद आरसीबी ने प्रत्येक मृतक के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्चा उठाने का वादा भी किया है.
इस हादसे के बाद भीड़ भाड़ में मची भगदड़ और उसके बाद होने वाली दुर्घटनाओं में जवाबदेही तय करने की आवश्यकता जैसे सवाल फिर से उभरकर आए हैं. आरसीबी आईपीएल की उन टीमों में एक है जिसके पास अपना लॉयल फैन बेस है. आरसीबी आईपीएल में 2008 से हिस्सा है और इसने पहली बार यह टूर्नामेंट 2025 में जीता है. इसके बाद फैंस में अपनी टीम की जीत के प्रति उत्साह चरम पर था.