Border-Gavaskar Trophy शुरू होने से पहले Rishabh Pant के खौफ मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ,कही ये बात
Border-Gavaskar Trophy शुरू होने से पहले Rishabh Pant के खौफ मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ,कही ये बात
23 Aug 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
01:45 AM
)
Follow Us:
Rishabh Pant : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच मैच की बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी से पहले Rishabh Pant की जमकर तारीफ की है मैथ्यू हेडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में ऋषभ पंत की बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया । 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैच की सीरीज से पहले हेडन का पंत पर दिया गया बयान टीम इंडिया के लिए दिमागी तौर से काफी महत्वपूर्ण होगा । मैथ्यू हेडन ने पंत पर बात करते हुए कहा ‘ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उनकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेले थे तो वह अहम खिलाड़ी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उनका खेल काफी पसंद आया था।’
वही हेडन ने अपनी टीम को लेकर कहा की अब ऑस्ट्रेलिया के पास 'होम एडवांटेज' नहीं रह गया है और आने वाली सीरीज में जो रन बनेंगे, वह बेशकीमती होंगे। हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल होने वाली ड्रॉप-इन पिच और डे-नाइट टेस्ट मैच की वजह से घरेलू बढ़त की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो गई है।
मैथ्यू हेडन ने आगे कहा , 'पांच में से तीन यानी पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तो ड्रॉप इन पिचें होंगी। एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट रहेगा, वहां तो जैसे ही शाम होने लगेगी बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां बेहद कठिन बन जाएगी। इन परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में खेलने का फायदा यानी होम एडवांटेज काफी हद तक कम होता जाएगा।'
वही आपको बता दें की ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले अपने 7 टेस्ट मैचों में 62.40 की औसत और 72.13 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है और साथ ही उन्होंने 9 छक्के भी लगाए हैं यह किसी गैरऑस्ट्रेलियाई द्वारा ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का टेस्ट रिकॉर्ड भी है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें