Advertisement

इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह ने क्‍लार्क के यूट्यूब चैनल पर किए कई बड़े खुलासे, बताया कब लेंगे संन्यास

बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा, "इंग्‍लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है. मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है."

Author
30 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
04:11 AM )
इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह ने क्‍लार्क के यूट्यूब चैनल पर किए कई बड़े खुलासे, बताया कब लेंगे संन्यास

दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्‍लैंड की स्विंग‍िंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्‍सुक हैं. भारत को जल्‍द ही इंग्‍लैंड का दौरा करना है जहां पर भारत को 13 जून को वार्मअप मैच खेलना है और 20 जून से लीड्स में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा. उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती गेंद के मुलायम होने पर होगी.

इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह के खोले कई राज़

बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा, "इंग्‍लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है. मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है."

उन्होंने कहा, "लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं क्‍योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं. लेकिन मौसम, स्विंगिंग परिस्‍थ‍िति समान रहती है. और जब गेंद मुलायम हो जाती है तो यहां पर हमेशा चुनौती रहती है. तो मैं हमेशा से इंग्‍लैंड में खेलने को देखता हूं."

इंग्‍लैंड में होगी बुमराह की तीसरी टेस्ट सीरीज

आगामी टेस्‍ट सीरीज बुमराह की इंग्‍लैंड में तीसरी सीरीज होगी जहां पर उनके नाम (2021 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फ़ाइनल को छोड़कर) आठ मैचों में 23.78 की औसत और 51.9 के स्‍ट्राइक रेट से 37 विकेट हैं. बुमराह ने कहा कि उनके अन्‍य साथी तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्‍णा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह में विरोधी टीम को मात देने की काबिलियत है, खासतौर से तब जब कोई टीम आक्रामक खेल रही हो, जैसे इंग्‍लैंड खेलती है.

बुमराह ने कहा, "वे एक दिलचस्प शैली का क्रिकेट खेल रहे हैं जो दिलचस्प है क्योंकि मैं इसे ज्यादा नहीं समझता. लेकिन एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर, जब बल्‍लेबाज अधिक आक्रामक होते हैं तो हम हमेशा आत्‍मविश्‍वास से भरा महसूस करते हैं, तो किसी भी दिन कोई भी विकेट ले सकता है."

20 जून से शुरू होगा इंग्लैंड दौरा

पांच टेस्‍ट इंग्‍लैंड में 20 जून से 4 जुलाई तक 46 दिनों तक लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्‍टर और द ओवल में खेले जाएंगे. बुमराह के सभी पांच टेस्‍ट मैचों में खेलने की संभावना नहीं है, क्‍योंकि प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर ने उनके कार्य प्रबंधन के बारे में बात की थी.

शरीर को तरोताजा रखने के लिए तीनाें प्रारूप खेलेंगे बुमराह

अपनी टीम के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम और फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्‍व कप को देखते हुए अगले नौ महीने बहुत अहम हैं, बुमराह ने कहा कि वे तीनाें प्रारूप खेलेंगे लेकिन वह अपने शरीर को तरोताजा रखने के लिए मैच चुनेंगे.

उन्‍होंने कहा, "बिलकुल, व्‍यक्तिगत तौर पर लंबे समय तक हर प्रारूप खेलना मुश्किल है. मैं ऐसा कुछ समय से कर रहा हूं, लेकिन आपको समझना होगा कि आपका शरीर क्‍या कर रहा है और कौन सा अहम टूर्नामेंट है."

"आपको अपने शरीर का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में थोड़ा चयनात्मक और होशियार होना चाहिए. एक क्रिकेटर के तौर पर, मैं कभी भी कुछ नहीं छोड़ना चाहता और हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहता हूं. लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता या संख्याओं को नहीं देखता. जब भी मैंने लक्ष्य निर्धारित किए, मैं उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाया"

बुमराह ने कहा, "मैं बस लुत्‍फ लेने की कोशिश कर रहा हूं क्‍योंकि इसी वजह से मैंने खेल शुरू किया था. एक दिन लो और यादों को संजोओ क्‍योंकि खेल के अंत में मैं इन्‍हीं सब को याद रखूंगा."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें