Advertisement

Bangladesh ने Pakistan को उसी के घर में रौंदा, 2-0 से क‍िया सीरीज पर कब्ज़ा

बांग्लादेश ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है।

03 Sep, 2024
( Updated: 03 Sep, 2024
05:33 PM )
Bangladesh ने Pakistan को उसी के घर में रौंदा, 2-0 से क‍िया सीरीज पर कब्ज़ा
Bangladesh ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा था । जिससे बांग्लादेश ने मैच के आखरी दिन 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया । जबकि सीरीज के पहले मुकाबले में  बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी थी । ये पाकिस्तान की अपनी घर में मिली सबसे बड़ी हार थी ।


इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज  2-0 से अपने नाम कर  पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है।



सीरीज के दूसरे और आखरी मैच में एक समय ऐसा लग रहा था की पहले मैच में मिली 10 विकेट से हार का बदला पाकिस्तान लेगा । और ऐसा लगभग  हो भी गया था जब बांग्लादेश ने 26 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे। लेकिन उसके बाद  लिटन दास और मेहंदी हसन ने अपनी टीम को सभालते हुए 191 रनों तक पहुंचाया। और बांग्लादेश की टीम 262 रन पर आलआउट हो गई । जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई पाकिस्तान की टीम महज 172 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा । जिससे बांग्लादेश ने 4 विकेट खोलकर आसानी से हासिल कर लिया ।



बांग्लादेश के लिए पहली पारी में 138 रन बनाने वाले लिटन दास को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि आलराउंडर मेहंदी हसन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया ।

Tags

Advertisement
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें