बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार, स्कॉटलैंड की होगी एंट्री, भारी जुर्माना ठोकेगा ICC
बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया. सुरक्षा खतरे का हवाला देने वाले बांग्लादेशी बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई का रास्ता खुल गया है. कहा जा रहा है कि ICC ना सिर्फ BCB पर भारी जुर्माना लगाएगा बल्कि आगामी कई प्रतिबंध भी लगा सकता है.
Follow Us:
बांग्लादेश ने अपने यहां क्रिकेट की बर्बादी पर अपनी अंतिम मुहर लगा ही दी है. अंतरिम सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई आपात बैठक के बाद बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का फैसला किया है. बोर्ड ने कहा कि वो भारत में सुरक्षा कारणों से वर्ल्ड कप खेलने नहीं आना चाहते. हालांकि BCB की सिक्योरिटी वाली दलील को ICC पहले ही खारिज कर चुका है. सूत्र बता रहे हैं कि अब ICC के पास बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खेलने पर भारी प्रतिबंध लगाने सहित जुर्माना ठाकने का रास्ता खुल गया है.
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सीधी चेतावनी और आखिरी अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) खिलाड़ियों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख पर कायम रहने का फैसला किया है.
श्रीलंका में खेलने पर अड़ा बांग्लादेश
बोर्ड ने साफ किया है कि जब तक उसके मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी. इतना ही नहीं बोर्ड और खिलाड़ियों की भी बैठक हुई. क्रिकेटर्स के साथ मीटिंग के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह के नेतृत्व वाले ICC पर भी गंभीर आरोप लगाए. शाह फिलहाल ICC के चेयरमैन हैं.
नजरुल ने ये भी आरोप लगाया है कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. इस दौरान दावा किया कि बोर्ड, सरकार और खिलाड़ी इस मुद्दे पर एकमत हैं कि भारत नहीं जाना है. हालांकि इसी को लेकर खिलाड़ियों ने अपनी सरकार और अपने बोर्ड को ठंडे दिमाग से सोचने और फैसला करने की राय दी थी.
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को बताया कि बांग्लादेश के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने की गुंजाइश नहीं है. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया था कि उसके विश्व कप मैच भारत के बजाय किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था.
बांग्लादेश की ICC को गीदड़भभकी
आसिफ नजरुल ने साफ शब्दों में कहा- हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे. दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे. हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते.
आपको बताएं कि बीते दिन हुई बोर्ड की बैठक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को करारा झटका दिया था. आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की थी कि आगामी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेले जाएंगे. बीती रात हुई बार्ड की बैठक में 14: 2 के अंतर से बांग्लेदश की भारत की जगह श्रीलंका में उसके मैच कराए जाने की मांग सिरे से खारिज कर दी गई.
उन्होंने कहा, "हम श्रीलंका में खेलने की अपनी योजना के साथ आईसीसी के पास वापस जाएंगे. उन्होंने हमें 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई ग्लोबल बॉडी ऐसा नहीं कर सकती. आईसीसी 200 मिलियन लोगों को वर्ल्ड कप देखते हुए मिस कर देगा. यह उनका नुकसान होगा."
कब-कब होने हैं बांग्लादेश के मैच?
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आईसीसी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि आगामी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुकाबले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेले जाएंगे. बांग्लादेश ने 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल से मुकाबला होगा.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मुस्तफिजुर रहमान को अपनी आईपीएल 2026 टीम से हटाने का निर्देश दिया था.
आसिफ नजरुल ने कहा, "भारत हमारे एक क्रिकेटर को सुरक्षा नहीं दे सका. उस देश में, क्रिकेट बोर्ड सरकार का ही एक हिस्सा है, जो दबाव में आने पर हमारे एक क्रिकेटर को सुरक्षा देने में या तो नाकाम रहा या हिचकिचाया."
T20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह लेगा स्कॉटलैंड!
तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश की टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 9 फरवरी को यह टीम इटली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 14 फरवरी को इस टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. यह तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं. इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना नेपाल से होगा.
बांग्लादेश के इस इवेंट से हटने पर स्कॉटलैंड को फायदा होगा. यह टीम फिलहाल 14वें पायदान पर है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई न करने वालों में सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement