ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने दो वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
Follow Us:
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 36 साल के मैक्सवेल ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू किया था. वह 2015 और 2023 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे. हालांकि अभी वह टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे.
मैक्सवेल आईपीएल मे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि, वह चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. मैक्सवेल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी, मैक्सवेल ने कहा - "मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच खेलने पर बेहद गर्व था. यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा गर्व की बात है. वह मेरी पहली सीरीज थी. वह एक बेहद खास पल था. मैं कुछ उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं. कुछ वर्ल्ड कप खेले हैं और कुछ महान टीमों का हिस्सा रहा हूं. '' मैक्सवेल ने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में हुई थी, जहां उनका शरीर उन्हें धोखा देने लगा था. वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.
The ultimate entertainer has played his last one-day international.
— Cricket Australia (@CricketAus) June 2, 2025
What a pleasure it's been watching @Gmaxi_32 in action 💪💥 pic.twitter.com/IlWmLXup2O
मैक्सवेल ने अपने 13 साल के वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 मुकाबले खेले. इस दौरान 33.81 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 3390 रन निकले. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 फिफ्टी लगाई. और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 77 विकेट लिए . 40 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें