AUS vs SA, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया 207 पर ऑल आउट, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मिला 282 रनों का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 282 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होते ही लंच की भी घोषणा कर दी गई है.
Follow Us:
मिचेल स्टार्क (नाबाद 58) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 207 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया.
स्टार्क ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने कल के आठ विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया.स्टार्क ने 16 और नाथन लियोन ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया.कैगिसो रबाडा ने लियोन को चार रन बाद ही पगबाधा कर दिया.ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौंवां विकेट 148 के स्कोर पर गंवाया.लेकिन स्टार्क को जोश हेजलवुड के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला.दोनों ने दसवें विकेट लिए 59 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को दो सौ के पार पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 281 रनों का लक्ष्य
एडन मारक्रम ने हेजलवुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.हेजलवुड ने 53 गेंदों पर 17 रन में दो चौके लगाए.स्टार्क 136 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे.लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल थी जिससे उसने दक्षिण अ.फ्रीका के सामने 281 रन का लक्ष्य रखा.
रबाडा ने 59 रन देकर लिए 4 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 59 रन पर चार विकेट और लुंगी एनगिडी ने 38 रन पर तीन विकेट लिए.मार्को यानसन, वियान मुल्डर और मारक्रम को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को बनाने होंगे 282 रन
South Africa made to toil as Starc and Hazlewood guide Australia to an imposing total 👀
— ICC (@ICC) June 13, 2025
Who will take the advantage in the afternoon session? 🤔
Follow #WTC25 Final LIVE: https://t.co/pQ7yVByD1d pic.twitter.com/8VkUpdVAIA
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 282 रन बनाने होंगे.ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होते ही लंच भी ले लिया गया .
अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो स्टार्क उनके बड़े सूत्रधार साबित होंगे क्योंकि दूसरी पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया 73 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी और यहां से स्टार्क एलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को काफी आगे ले गए.
यह भी पढ़ें
स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए तीन अर्धशतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें