Advertisement

AUS vs SA, WTC Final: पैट कमिंस के नाम लॉर्ड्स में दर्ज़ हुआ महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

WTC Final पैट कमिंस के करियर का 68वां मैच है. अब तक 126 पारियों में वह 300 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 14 बार वह पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. 23 रन देकर छह विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल आठवें और छठे तेज गेंदबाज हैं. आठ में शेन वॉर्न और नाथन लियोन स्पिनर हैं.

13 Jun, 2025
( Updated: 13 Jun, 2025
03:24 PM )
AUS vs SA, WTC Final: पैट कमिंस के नाम लॉर्ड्स में दर्ज़ हुआ महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट अपने नाम कर लिए.

पैट कमिंस ने पूरे किए टेस्ट में 300 विकेट

टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पैट कमिंस आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. साउथ अफ्रीकी कगिसो रबाडा को आउट कर कमिंस ने यह यादगार उपलब्धि अपने नाम की. कमिंस ने 18.1 ओवर में महज 28 रन देकर छह विकेट लिए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 पर समेट सकी और पहली पारी में बनाए 212 रन के आधार पर 74 रन की लीड ले सकी.

300 टेस्ट विकेट लेने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज

मौजूदा टेस्ट पैट कमिंस के करियर का 68वां मैच है. अब तक 126 पारियों में वह 300 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 14 बार वह पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. 23 रन देकर छह विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल आठवें और छठे तेज गेंदबाज हैं. आठ में शेन वॉर्न और नाथन लियोन स्पिनर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में शेन वॉर्न (145 मैच 708 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (124 मैच 563 विकेट), नाथ लियोन (137 मैच 553 विकेट), मिचेल स्टार्क (97 मैच 384 विकेट), डेनिस लिली (70 मैच 355 विकेट), मिचेल जॉनसन (73 मैच 313 विकेट), पैट कमिंस (68 मैच 300 विकेट) हैं. कमिंस महज 32 साल के हैं. वह अगले तीन-चार साल खेल सकते हैं. ऐसे में उनके पास 500 टेस्ट विकेट लेने का मौका है.

कमिंस निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और 68 टेस्ट की 99 पारियों में तीन अर्धशतक लगाते हुए 1461 रन बना चुके हैं. अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीता चुके कमिंस के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने का भी मौका है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें