Asia Cup T20: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा टूर्नामेंट, तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान!

पुरुषों का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा. इसकी पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है.

Author
26 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
04:44 PM )
Asia Cup T20: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा टूर्नामेंट, तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान!

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ढाका में आयोजित बैठक के बाद इसकी पुष्टि की. बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल थे.

एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान 

मोहसिन नकवी ने शनिवार को अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, "मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा. हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विस्तृत कार्यक्रम की सूचना जल्द ही दी जाएगी." मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. मैचों का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की उम्मीद है.

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान हिस्सा ले रहे हैं. भारत एशिया कप का गत विजेता है. भारतीय टीम ने 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में कोलंबो में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.

पिछले एशिया कप के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास था. लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच खेले गए. शेष 9 मैच श्रीलंका में खेले गए थे.

भारत-पाकिस्तान के बीच असामान्य रिश्तों का प्रभाव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ा था. आईसीसी के इस इवेंट का आयोजक पाकिस्तान था. लेकिन, बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ था. भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे.

तीन बार आमने-सामने हो सकते है भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में अगर भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में हुए तो तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं: एक बार लीग चरण में, फिर सुपर-4 दौर में और संभवतः फाइनल में.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें