Advertisement

एशिया कप: पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा: राशिद लतीफ

पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन पर लतीफ ने कहा, "हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है.हम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हार गए.ऐसे मैच, जो हमें कभी नहीं हारने चाहिए थे.हमारा कप्तान अच्छा हो सकता है, लेकिन तीनों फॉर्मेट में तालमेल बिठाना आसान नहीं है.हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन हम अभी तक सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि 14 सितंबर को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पाकिस्तान के लिए भारत बड़ी चुनौती

आईएएनएस के साथ बातचीत में लतीफ ने कहा, "टीम इंडिया हाल के मैचों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर रही है और उसे अपने प्रदर्शन में बदलाव की जरूरत है.इसके बावजूद पाकिस्तान के लिए भारत के साथ होने वाला मैच आसान नहीं होने वाला."

एशिया कप हो जाए बस

लतीफ ने तंज भरे लहजे में कहा, "पाकिस्तान की मौजूदा अनिश्चित फॉर्म को देखते हुए, वह बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि टूर्नामेंट सुचारू रूप से आगे बढ़े.पाकिस्तान के लिए 14 सितंबर को एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा.एशिया कप हो जाए बस."

हम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हार गए

पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन पर लतीफ ने कहा, "हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है.हम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हार गए.ऐसे मैच, जो हमें कभी नहीं हारने चाहिए थे.हमारा कप्तान अच्छा हो सकता है, लेकिन तीनों फॉर्मेट में तालमेल बिठाना आसान नहीं है.हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन हम अभी तक सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं."

पूरी दुनिया की नजर भारत-पाकिस्तान मैच पर

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहती है.लेकिन, हाल के दिनों में पाकिस्तान का जो प्रदर्शन रहा है.उससे हमारी चिंता बढ़ी हुई है.मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान जल्द लय हासिल कर लेगी."

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया 

पाकिस्तान का टी20 में हालिया प्रदर्शन चिंताजनक रहा है.बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को अपने घर में 2-1 से हराया.वहीं 3 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से जीत मिली लेकिन सीरीज में उसका प्रदर्शन दबदबे वाला नहीं रहा था.

यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा.इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से है.

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं.इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है.टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान 3 मैचों में विजयी रही है.

Advertisement

Advertisement

LIVE