'खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर...' PM मोदी ने भारतीय टीम को खास अंदाज में दी बधाई, कप्तान सूर्या का सभी मैचों की फीस सेना को देने का ऐलान
पीएम मोदी ने भारतीय टीम के एशिया कप चैंपियन बनने पर खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा कि 'खेल के मैदान पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' यहां भी नतीजा वही- भारत जीता. हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई.'
Follow Us:
भारतीय टीम ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. बीती रात पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने खेल के मैदान पर भी पाकिस्तान को धूल चटाई. इस जीत के बाद पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है. हर कोई भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दे रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक खास अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी है. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीता है. इस टूर्नामेंट में शुरू से अंत तक भारतीय सेना के सम्मान की बात कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी सभी मैचों की फीस भारतीय सेना को देने का ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस जीत को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ा है. उन्होंने लिखा कि 'खेल के मैदान पर भी 'ऑपरेशन सिंदूर' यहां भी नतीजा वही- भारत जीता. हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई.'
सूर्य कुमार ने सभी मैचों की फीस सेना को देने का किया ऐलान
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत एशिया कप का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रही. पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं.' हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार समारोह में भारत ने अपने पदक और ट्रॉफी नहीं ली, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों में निराशा देखने को मिली.
क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान को मिली हार
पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार था, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थीं. भारत ने क्रिकेट के मैदान पर भी अपना दम दिखाया और पाकिस्तान टीम को 3 बार टूर्नामेंट में पटखनी दी, इसमें खिताबी मुकाबला भी शामिल है. इससे पहले भारत ने पहले पाकिस्तान को ग्रुप चरण में 7 विकेट से और सुपर 4 में 6 विकेट से शिकस्त दी थी. भारत का विजय क्रम फाइनल में भी जारी रहा और टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में अभूतपूर्व जीत हासिल की. भारत ने एशिया कप 2025 में फाइनल सहित कुल 7 मुकाबले खेले और सभी में टीम को जीत मिली.
9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया
भारतीय टीम का यह 9वां एशिया कप खिताब है. इससे पहले भारत ने 6 बार श्रीलंका को और 2 बार बांग्लादेश को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल मुकाबला खेला गया है.
भारतीय सेना ने चलाया था 'ऑपरेशन सिंदूर'
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement