Advertisement

ASIA CUP 2025: बहिष्कार की धमकी के बावजूद UAE के खिलाफ कैसे खेलने उतर गई पाकिस्तान की टीम, जानें वजह?

भारत के खिलाफ मैच के दौरान 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी (ICC) से शिकायत की थी. अपनी शिकायत में पाकिस्तान ने कहा था कि 'नो हैंडशेक' में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका थी.

18 Sep, 2025
( Updated: 18 Sep, 2025
05:12 PM )
ASIA CUP 2025: बहिष्कार की धमकी के बावजूद UAE के खिलाफ कैसे खेलने उतर गई पाकिस्तान की टीम, जानें वजह?

पाकिस्तान ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग आईसीसी से की थी और ऐसा न होने की स्थिति में एशिया कप से बहिष्कार करने की धमकी दी थी. बुधवार को दुबई में पाकिस्तान एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेलने तो उतरी लेकिन इस मैच से पहले पाक टीम का ड्रामा देखने को मिला. 

धमकी के बावजूद आखिर कैसे खेलने उतरी पाक टीम 

बुधवार (17 अगस्त 2025) को पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ एक घंटे की देरी से खेलने उतरी, लेकिन इस वक्त क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा कि जब मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को आईसीसी ने हटाया नहीं फिर, पाकिस्तान का खेलना संभव कैसे हुआ? 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई और पाकिस्तान मैच से पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पीसीबी से भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए विवाद के लिए माफी मांगी. पीसीबी के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने गलतफहमी को विवाद का कारण बताया.  

मैच रेफरी ने मांगी माफी, गलतफहमी को बताया विवाद का कारण 

पीसीबी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और कप्तान सलमान अली आगा के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बैठक में पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा, कप्तान आगा और कोच हेसन पाइक्रॉफ्ट से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी से वसीम खान भी मौजूद थे. पाइक्रॉफ्ट के माफी मांगने के बाद पीसीबी ने यूएई के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खेलने की अनुमति दी. 

इसके बाद पाकिस्तान-यूएई का मैच शुरू हुआ, लेकिन 1 घंटे की देरी से. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे न होकर 8:30 में हुआ और मैच 8 बजे की जगह 9 बजे शुरू हुआ.

ICC ने पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर साफ किया रुख 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से यह दावा करते हुए एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी कि उन्होंने ने ही पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के समय कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाया जाएगा. हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शिकायत का अधिकार है, लेकिन रेफरी की इसमें कोई भूमिका नहीं है. आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था.

एशिया कप में ग्रुप-ए से इंडिया और पाकिस्तान की टीमें क्वॉलिफाई कर गई है. इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 21 सितंबर को एक और मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें