Advertisement

एशेज सीरीज : ऑलराउंडर की दौड़ में कैमरून ग्रीन से चुनौती लेने को तैयार ब्यू वेबस्टर

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर कैमरून ग्रीन की वापसी से चुनौती लेने को तैयार हैं. वेबस्टर शेफील्ड शील्ड में खुद को साबित करना चाहते हैं और पर्थ में पहले एशेज टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई है. डेब्यू के बाद वेबस्टर ने सात टेस्ट में 381 रन और आठ विकेट हासिल किए हैं. ग्रीन 32 टेस्ट में 1565 रन और 35 विकेट के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं.

18 Aug, 2025
( Updated: 18 Aug, 2025
09:48 PM )
एशेज सीरीज : ऑलराउंडर की दौड़ में कैमरून ग्रीन से चुनौती लेने को तैयार ब्यू वेबस्टर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर एशेज सीरीज से पहले खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी साल टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले वेबस्टर का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, लेकिन कैमरून ग्रीन की वापसी से उनकी जगह पर खतरा मंडरा सकता है.

वेबस्टर ने स्वीकार किया कि ग्रीन इस समर गेंदबाजी शुरू करेंगे, जिससे प्लेइंग इलेवन में जगह पाना उनके लिए चुनौती होगा. उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर जगह बनाए रखना हमेशा कठिन होता है क्योंकि देश में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, खासतौर पर कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडर.

लंबी कद-काठी के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह स्थिति उनके लिए नई नहीं है. करियर में कई बार उन्हें अगले स्तर तक जाने या टीम में टिके रहने के लिए रन बनाने पड़े हैं. वेबस्टर ने कहा कि वह एक बार फिर शेफील्ड शील्ड में अपनी क्षमता दिखाने को उत्सुक हैं और उन्हें उम्मीद है कि पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट में मौका मिलेगा.

वेबस्टर ने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम में बदलाव संभव है और वह हर मैच में खेलने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. डेब्यू के बाद से वेबस्टर ने सात टेस्ट मुकाबलों में आठ विकेट चटकाए हैं और चार अर्धशतकों की मदद से 381 रन बनाए हैं.

दूसरी ओर, कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केवल बल्लेबाज के तौर पर लौटे थे. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. ग्रीन अब तक 32 टेस्ट में दो शतक और सात अर्धशतक के साथ 1565 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 35 विकेट भी झटके हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें