Ashes 2025: पैट कमिंस की चोट पर कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा अपडेट, हेज़लवुड भी रिहैब में

पैट कमिंस सोमवार के बजाय मंगलवार को अपना बॉलिंग सेशन करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर जल्द ही उनकी वापसी की तैयारी पर चर्चा करने वाले हैं.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:39 PM )
Ashes 2025: पैट कमिंस की चोट पर कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा अपडेट, हेज़लवुड भी रिहैब में

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को लगता है कि कमिंस का रिहैबिलिटेशन पूरा होने वाला है. हालांकि, कोच ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ब्रिस्बेन में दूसरे एशेज टेस्ट में कमिंस के खेलने पर आखिरी फैसला कुछ समय बाद लिया जाएगा.

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कमिंस ने शुरू की गेंदबाज़ी 

पैट कमिंस सोमवार के बजाय मंगलवार को अपना बॉलिंग सेशन करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर जल्द ही उनकी वापसी की तैयारी पर चर्चा करने वाले हैं.

अगर कमिंस ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी करते हैं और मैच पूरे पांच दिन चलता है, तो भी एडिलेड में तीसरा टेस्ट खेले जाने तक उन्हें एक हफ्ते से ज्यादा दिनों का आराम मिलेगा.

कोच मैकडोनाल्ड ने कमिंस की वापसी पर दिया अपडेट

कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, "ऐसा लग रहा था कि पैट कमिंस अपने रिहैबिलिटेशन के पूरा होने के करीब हैं. उनकी गेंदों में गति थी. कमिंस के साथ काफी सकारात्मक चीजें हैं. इस टेस्ट मैच से पहले उनकी वापसी पर चर्चा होगी. हो सकता है कि यह हमारे लिए देरी से हो. उन्हें थोड़ा काम करना है, लेकिन वह वापसी के करीब हैं."

क्या एशेज में हेजलवुड की हो सकती है वापसी?

इस बीच तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं. मैकडोनाल्ड ने एशेज में उनकी वापसी के लिए कोई समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया है.

कोच मैकडोनाल्ड ने कहा, "हेजलवुड अपने रिहैब के पहले हफ्ते में हैं. एक बार जब वह फिट हो जाएंगे, तो हम उनकी वापसी के बारे में बताने की स्थिति में होंगे. मुझे पता है कि वह सीरीज में उपलब्ध होंगे. यह तय करने के लिए कि वह सीरीज के किस मुकाबले में खेलेंगे, उन्हें थोड़ा रिहैब करना होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह सीरीज में खेलेंगे."

पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था. सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाना है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें