Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन के सभी टिकट SOLD OUT

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक पर्थ टेस्ट के लिए, दूसरे और तीसरे दिन के टिकट तेजी से बिक रहे हैं, जबकि चौथे दिन के लिए अच्छी अवेलेबिलिटी है.

Author
20 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:05 PM )
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन के सभी टिकट SOLD OUT

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक एशेज सीरीज का आगाज शुक्रवार से पर्थ में हो रहा है. फैंस सीरीज को लेकर बेहद रोमांचित हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक सभी पांच टेस्ट मैचों के पहले दिन के टिकट बिक गए हैं.   

पांचों टेस्ट के पहले दिन के टिकट बिके 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक पर्थ टेस्ट के लिए, दूसरे और तीसरे दिन के टिकट तेजी से बिक रहे हैं, जबकि चौथे दिन के लिए अच्छी अवेलेबिलिटी है.

दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले तीन दिन के टिकट बिक चुके हैं. चौथे दिन के टिकट तेजी से बिक रहे हैं. तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट के पहले तीन दिन के टिकट भी बिक चुके हैं.

26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट

चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. मेलबर्न टेस्ट के पहले दो दिनों के टिकट बिक चुके हैं. तीसरे दिन के लिए बहुत कम टिकट बचे हुए हैं. चौथे दिन के लिए भी टिकट बिक रहे हैं.

पांचवां टेस्ट 4 जनवरी 2026 से सिडनी में खेला जाएगा. सिडनी टेस्ट के पहले चार दिनों के टिकट बिक चुके हैं. सभी पांच टेस्ट के लिए, पांचवें दिन के टिकट मैच की स्थिति के आधार पर दिए जाएंगे.

पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट

पहले टेस्ट के लिए ये होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है. प्लेइंग इलेवन का ऐलान टॉस के समय होगा.

इंग्लैंड का 12 सदस्यीय स्क्वाड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें