'जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है…', Jasprit Bumrah ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपना काम करता रहूंगा. मैं तब तक खेलता रहूंगा, जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है.
Follow Us:
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे, जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त वापसी की. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए, साथ ही उन्होंने ने विदेशों में भारत के लिए अपना 12वां पांच विकेट भी झटका. इस आंकड़े के साथ ही बुमराह ने संयुक्त रूप से कपिल देव की बराबरी कर ली है. इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं.
बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
वही मैच के बाद प्रेसकॉन्फ्रेंस में बुमराह ने आपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने ने कहा, “जब भी मैं चोटिल होता हूं, तो लोग कहते हैं कि अब वह नहीं खेलेगा या छह महीने बाद खेलेगा. लेकिन मैं 10 साल पूरे करने वाला हूं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और आईपीएल में 12-13 साल से खेल रहा हूं. अब भी लोग वही बातें कहते हैं ‘अब जाएगा, अब रिटायर होगा.’ उन्हें इंतजार करने दीजिए. मैं अपना काम करता रहूंगा. मैं तब तक खेलता रहूंगा, जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है.”
𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝-𝙙𝙖𝙮 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙅𝙖𝙨𝙥𝙧𝙞𝙩 𝘽𝙪𝙢𝙧𝙖𝙝! #TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/jkqHyzfPx2
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
मैं अपने अनुभव और तैयारी पर ध्यान देता हूं
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बारे में नहीं सोचता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या मेरा कोई ‘ऑरा’ है. मैं अपने अनुभव और तैयारी पर ध्यान देता हूं. लोग क्या लिखते हैं या क्या उम्मीद करते हैं, यह मेरे नियंत्रण में नहीं है और न ही मैं उसे महत्व देता हूं. मैं सिर्फ ये देखता हूं कि क्या मैंने सभी जरूरी चीजें पूरी की हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ, तो वही होना था.”
हेडिंग्ले टेस्ट मैच का अब तक का हाल
यह भी पढ़ें
अगर बात करें इस मैच की तो भारत ने दूसरी पारी में 96 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 90/2 का स्कोर बना लिया था. केएल राहुल 47 रन बनाकर और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें