Advertisement

Ahmed Shahzad ने लगाई Pakistan टीम की क्लास ,कहा -बांग्लादेश पाकिस्तान रिकॉर्ड बनाने के लिए

अपनी टीम की ऐसी हालत देख पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की ।

02 Sep, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
06:35 PM )
Ahmed Shahzad ने लगाई Pakistan टीम की क्लास ,कहा -बांग्लादेश पाकिस्तान रिकॉर्ड बनाने के लिए
बांग्लादेश और  Pakistan के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा  रही है जहा सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ की  बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच हराया । सबसे बड़ी बात ये की पाकिस्तान को अपने घर में 10 विकेट से हार मिली ।वही अब सीरीज का दूसरा और फाइनल टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहाँ एक समय पाकिस्तान मजबूत स्थिति में थी । लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई । वही अपनी टीम की ऐसी हालत देख पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने अपनी टीम की जमकर आलोचना की ।


शहजाद ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कहा, 'पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनवा दिया। मुझे तो ऐसे ही लग रहा है, जैसे बांग्लादेश पाकिस्तान  आया ही है रिकॉर्ड बनाने के लिए। 26 रन पर आपके छह आउट करके आपको आपके बॉलर्स ने दे दिए हैं, उसके बावजूद आपने 150 रनों की पार्टनरशिप लगवा दी। और ऐसा पहली दफा हुआ है हिस्ट्री में कि जब किसी टीम ने 30 स्कोर के अंदर छह विकेट गंवा दी हों, उसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप 150 या उससे ज्यादा रनों की हुई हो, आपने वो भी करवा दिया। एक टाइम पर लग रहा था कि आपने चीजों को ग्रिप कर लिया है, जो आपके यंगस्टर्स हैं, जो हम कहते हैं कि हमारे पास डोमेस्टिक में सर्जरी के लिए औजार नहीं हैं, डोमेस्टिक के ही यंगस्टर्स थे ये कहीं और से तो नहीं आए थे। खुर्रम शहजाद की बॉलिंग देखकर मजा आया, बांग्लादेश के कमजोर एरिया को हिट किया और जल्द विकेट निकाले। ये अपने मौके का इंतजार कर रहे थे और जब टीम में सीनियर गेंदबाज नहीं था, तो इनको मौका मिला।' 


आपको बता दें की पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाये थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 26 रन पर अपने 6 विकेट गवा दिए थे लेकिन बाद के बल्लेबाज़ लिटन दास और मेहंदी हसन ने अपनी टीम को सभालते हुए  191 रनों तक पहुंचाया। और बांग्लादेश की टीम 262 रन पर आलआउट हो गई । बांग्लादेश की और से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाए । दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कुछ खास नहीं कर पाई । खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 117 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए । पाकिस्तान ने अभी तक 129 रन की बढ़त  हासिल की ।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें