टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक ने माहिका संग रिश्ता किया कन्फर्म, बोले- जब से वो मेरी ज़िंदगी में आई हैं

हार्दिक ने आगे कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि लोग क्या सोचते हैं, बल्कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इंसान अंदर से कैसा महसूस करता है और वही भावना उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

Author
10 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:22 PM )
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक ने माहिका संग रिश्ता किया कन्फर्म, बोले- जब से वो मेरी ज़िंदगी में आई हैं

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुश्किल वक्त में वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

पहला टी20 भारत ने 101 रनों से जीता 

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. स्कोर 78 रन पर ही 4 विकेट गिर चुके थे और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. ऐसे समय हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और अपने चिरपरिचित अंदाज में मोर्चा संभाला. उन्होंने केवल 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. इसके बाद गेंदबाज़ी में भी हार्दिक ने विकेट झटककर जीत की पटकथा तैयार की.

साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह लड़खड़ा गई और भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाई. पूरी टीम बिखर गई और भारत ने मुकाबला 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.

जीत के बाद खास शख्स को दिया श्रेय

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा का खुलकर जिक्र किया. BCCI.TV पर पोस्ट किए गए वीडियो में हार्दिक ने कहा, “मैं अपनी पार्टनर का खास जिक्र करना चाहूंगा. जब से वो मेरी जिंदगी में आई हैं, बहुत सारी अच्छी चीजें हुई हैं. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. मैं अपनी जिंदगी में हमेशा ईमानदार और सच्चा रहा हूं और यही मुझे ताकत देता है.”

हार्दिक ने आगे कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि लोग क्या सोचते हैं, बल्कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इंसान अंदर से कैसा महसूस करता है और वही भावना उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

पैपराजी पर भड़के थे हार्दिक

इससे पहले हार्दिक उस वक्त नाराज नजर आए थे, जब पैपराजी ने महिका शर्मा की तस्वीरें और वीडियो लेने के दौरान निजी सीमाओं को लांघ दिया. हार्दिक ने इसे अपमानजनक और निजता में दखल बताया था.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, “मैं जानता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहना निगरानी के साथ आता है, लेकिन आज जो हुआ वो हद पार कर गया. महिका बस बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतर रही थी और पैपराजी ने ऐसे एंगल से फोटो ली, जो किसी महिला के साथ नहीं किया जाना चाहिए. एक निजी पल को सस्ती सनसनी बना दिया गया.”

मैदान पर चमक, बाहर भी बेबाक अंदाज़

चाहे मैदान हो या निजी जिंदगी-हार्दिक पांड्या हर मोर्चे पर बेबाक नजर आते हैं. टीम को मैच जिताने वाली पारी हो या अपने प्रियजनों के सम्मान की बात, हार्दिक न सिर्फ एक फाइटर क्रिकेटर हैं बल्कि मजबूत शख्सियत भी साबित करते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें