टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे। दोनों ने संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और आध्यात्मिक शांति की अनुभूति की। विराट और अनुष्का इससे पहले भी कई बार प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन के लिए आ चुके हैं। इस बार भी उन्होंने साधना और भक्ति से जुड़े पल वृंदावन की पावन भूमि पर बिताए।

Author
13 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:29 AM )
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. दोनों ने संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और आध्यात्मिक शांति की अनुभूति की. विराट और अनुष्का इससे पहले भी कई बार प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन के लिए आ चुके हैं. 

पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे विराट 

पिछली बार इसी साल जनवरी में विराट अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंचे थे.उस समय भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार मिली थी. इस हार के बाद विराट कोहली वृंदावन पहुंचे थे. इससे पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दो साल पहले उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैची धाम स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम भी पहुंचे थे.

विराट ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा 

बता दें की विराट ने सोमवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने सन्यास की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया.

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, "14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा."

कोहली ने कहा, "सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है. ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है. ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है. मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया."

कोहली ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा. हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा."


ऐसा रहा विराट का टेस्ट करियर 

अगर बात करें विराट के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें