पंजाब किंग्स की शर्मनाक हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा - 'टीम लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं'

श्रेयस ने कहा, "लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं" क्योंकि रविवार को उसे दूसरा मौका मिलेगा. जहां वह इस सीजन में की गई कड़ी मेहनत को अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Author
30 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:13 PM )
पंजाब किंग्स की शर्मनाक हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा - 'टीम लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं'

न्यू चंडीगढ़ की पिच के पेंच को पंजाब किंग्‍स अपने घर में ही नहीं समझ पाई और अधिक आक्रामक होने के प्रयास में उनको अपने होम ग्राउंड और घरेलू दर्शकों के सामने आईपीएल 2025 के क्वालिफ़ायर 1 में गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आठ विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी.

RCB से हार के बात श्रेयस ने मानी अपनी गलती

पीबीकेएस के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने भी स्‍वीकार किया कि टीम ने पिच को पढ़ने में गलती की जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है.

मैच के बाद श्रेयस ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो विकेट को पढ़ने के मामले में हम थोड़े भ्रमित थे.हार के घाव अभी भी हरे हैं. हमने कई विकेट बेतरतीब ढंग से खो दिए. इसलिए, वापस जाकर अध्‍ययन करने के लिए बहुत कुछ है."

श्रेयस ने कहा -लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं

श्रेयस ने कहा, "लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं" क्योंकि रविवार को उसे दूसरा मौका मिलेगा.जहां वह इस सीजन में की गई कड़ी मेहनत को अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

दरअसल, यह पिच वही थी जिस पर न्यू चंडीगढ़ में पिछली बार इन दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला खेला गया था.इसके बाद से इस स्‍टेडियम में यह पहला मुकाबला था.मैच से दो दिन पहले पिच पर पानी दिया गया था और पिच पर रोल किया.पिच पर एक छोर पर अधिक घास थी तो दूसरी ओर इसको सूखा छोड़ा गया था.ऐसे में शुरुआती पांच-छह ओवर इस पिच पर अधिक आक्रामक नहीं होकर ध्‍यान से खेलने की जरूरत थी, लेकिन पीबीकेएस के बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे.

हेजलवुड ने न्यू चंडीगढ़ की पिच को लेकर कही बड़ी बात

मैच के बाद जब पत्रकार वार्ता में आए जॉश हेजलवुड से पिच पर असमतल उछाल या भारत में अन्‍य पिचों के मुक़ाबले तेज पिच महसूस होने के बारे में पूछा गया तो वह भी इससे सहमत दिखे.

हेजलवुड ने कहा, "जब हम यहां पर पिछला मैच खेले थे, वह दिन का मैच था, तो पिच में कुछ अलग नहीं दिख रहा था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस पिच ने मुझे थोड़ा सा आश्‍चर्य में डाला. इस पिच पर घास अधिक थी और यह एक बाउंसी विकेट था, जिस पर अधिक उछाल मिल रहा था."

पंजाब की बल्‍लेबाजी अप्रोच से हर कोई हैरान था. लगातार विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन तब भी उनके अप्रोच में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला था. क्‍या उनके पास प्‍लान बी नहीं था या फ‍िर वे स्‍कोर को आरसीबी की पहुंच से दूर ले जाने को लेकर उत्‍सुक थे.

पंजाब की हार के बाद निराश दिखे कोच जेम्‍स होप्‍स

टीम के गेंदबाजी कोच जेम्‍स होप्‍स भी टीम की इस तरह की हार से निराश दिखे.उन्‍होंने कहा, "हम जानते हैं कि हमें काफी मेहनत करनी होगी और काफी तेजी से स्कोर करना होगा. यह किसी भी तरह से ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने जैसा नहीं है. हमने ढाई महीने तक काम किया ताकि हम ऐसी स्थिति में पहुंच सकें जहां हमें दूसरा मौका मिले, और अब हमें अपने दूसरे मौके का इस्तेमाल करना होगा."

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें