Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने IPL के बाद अब PKL में बिखेरा जलवा, जड़े 3 छक्के फिर तीन खिलाड़ियों ने दबोचा, VIDEO

IPL में छोटी सी उम्र में ही अपनी बैटिंग से तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के उद्घाटन के लिए खास तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान वैभव ने वहां खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट और कबड्डी खेलने का मजा लिया.

भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में ही IPL में डेब्यू कर और विस्फोटक शतक जमाकर वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. यहां तक कि बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस युवा बल्लेबाज से मुलाकात की थी. 

प्रो कबड्डी लीग में वैभव का जलवा 

बिहार के लाल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की लोकप्रियता अब सिर्फ क्रिकेट के मैदान और इसके फैंस तक ही सीमित नहीं रह गई. तभी तो मशहूर कबड्डी टूर्नामेंट, प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के उद्घाटन के लिए खास तौर पर उन्हें बुलाया गया और यहां वैभव ने बैटिंग के साथ ही कबड्डी में भी हाथ आजमाया.

शुक्रवार 29 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत हुई और इसके उद्घाटन के लिए खास तौर पर वैभव सूर्यवंशी को बुलाया गया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज के आते ही फैंस का उत्साह भी बढ़ गया. साथ ही कबड्डी खिलाड़ी भी उनसे मिलने के लिए उत्साहित दिखे. खुद वैभव भी इस दौरान खुश नजर आ रहे थे. मगर असली माहौल तो तब बना, जब कबड्डी के मैदान में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले का जलवा दिखाया.

कबड्डी में तीन खिलाड़ियों ने वैभव को दबोचा 

हाथ में बल्ला लेकर खड़े वैभव को कबड्डी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और इस बल्लेबाज ने आसानी से एक-एक कर 3 छक्के जड़ दिए. वैभव के छ्क्के जमाते ही एरिना में मौजूद फैंस खूब शोर मचाने लगे. मगर अब मैदान तो कबड्डी का था, इसलिए कबड्डी खेलना भी बनता था. बस फिर क्या था, जैसे ही वैभव दूसरे पाले में कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए गए, 3 खिलाड़ियों ने एक साथ उन्हें दबोच लिया. हंसी-मजाक में हुए इस छोटे से खेल ने फैंस को काफी एंटरटेन किया.

कबड्डी के मैदान में तो वैभव ने बस अपनी बैटिंग का छोटा सा रूप दिखाया लेकिन अपनी असली ताकत तो वो कुछ दिनों बाद दिखाएंगे. वैभव जल्द ही इंडिया अंडर-19 के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. यहां उनसे फैंस को जोरदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी. ये उम्मीद इसलिए भी होगी क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने इंग्लैंड में भी इंडिया अंडर-19 की ओर से तूफानी बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →