Advertisement

1151 दिन... रविंद्र जडेजा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी

आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. जडेजा ने यह मुकाम कुल 1,151 दिनों तक शीर्ष स्थान पर रहकर हासिल किया है. यह अब तक की सबसे लंबी बादशाहत है. जडेजा पहली बार 09 मार्च 2022 में टेस्ट मे नंबर वन बने थे.

विराट और रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा के संन्यास की भी चर्चा शुरू हो गई थी. लोगों को लगने लगा कि जिस तरह इन तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ टी20 फॉर्मेट छोड़ा उसी तरह टेस्ट भी छोड़ देंगे. लेकिन इन सब अफवाहों के बीच रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जिससे अब सभी को लगने लगा की जडेजा की इस फॉर्मेट में जगह अब भी बनती है.

2022 से लगातार नंबर वन हैं जडेजा

आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. जडेजा ने यह मुकाम कुल 1,151 दिनों तक शीर्ष स्थान पर रहकर हासिल किया है.यह अब तक की सबसे लंबी बादशाहत है. जो जैक कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे ऑलराउंडर नहीं कर पाए. जडेजा पहली बार 09 मार्च 2022 में टेस्ट मे नंबर वन बने थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर नंबर वन की कुर्सी अपने नाम की थी. उनके बाद से वो लगातार इस कुर्सी पर विराजमान है.

मेहदी हसन से मिल रही जडेजा को कड़ी चुनौती

हालांकि जडेजा को अब बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से कड़ी टक्कर मिल रही है. मेहदी हसन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 327 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चौथे नंबर पर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. 

Advertisement

Advertisement

LIVE