Advertisement

Yogi की भतीजी को नौकरी के लिए लाइन में क्यों लगना पड़ा, क्या है पूरा सच?

Archana Bisht एक ऐसी लड़की हैं जिनके चाचा कोई और नहीं उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभाल रहे भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक नौकरी के लिए रोजगार मेले की लाइन में लगना पड़ा, क्या है पूरा मामला देखिये ये खास रिपोर्ट !

वो भौकाली कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी... चाचा हमारे विधायक हैंऔर उसी विधायक चाचा के दम पर भतीजे भौकाल काटते हैं... तो जरा सोचियेजिस लड़की के चाचा विधायक भी होंकिसी बड़े राज्य के मुख्यमंत्री भी हों... तब उस भतीजी लड़की का कितना भौकाल होता होगा... लेकिन बात जब अर्चना बिष्ट की आती है तोवो एक ऐसी लड़की हैंजिनके चाचा कोई और नहींउत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभाल रहे भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैंलेकिन इसके बावजूद उन्हें एक नौकरी के लिए रोजगार मेले की लाइन में लगना पड़ा

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट हैऔर देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में उनका जन्म हुआ थाजब उत्तराखंड भी यूपी का हिस्सा हुआ करता थालेकिन संन्यास धारण करने के बाद अजय सिंह बिष्ट को नया नाम मिला योगी आदित्यनाथ... और अब उनका घर कहें या कर्मभूमिसब गोरक्षनाथ मठ ही हैजहां के वो महंत हैंलेकिन उनका परिवार आज भी उत्तराखंड के उसी पंचूर गांव में रहता है... और सादगी भरा जीवन जीता हैजिसका सबसे बड़ा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब सीएम योगी की भतीजी होने के बावजूद अर्चना बिष्ट को एक नौकरी हासिल करने के लिए रोजगार मेले में लाइन में लगना पड़ा गया थायोगी के परिवार की इसी सादगी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है

पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने योगी की भतीजी की सादगी पर लिखानेता नहीं, संन्यासी की भतीजी है, इसलिए कतार में हैं, कुर्सी पर नहीं, वरना यूपी के किसी विरासतदार की होती तो MP, MLA बन चुकी होती, यही फर्क हैराजधर्मऔरपरिवारवादमें.

शैलेष नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा... योगी की भतीजी नौकरी के लिए लाइन में लगी, छोटी-छोटी बात के लिए सिफारिश का सहारा लेने वालों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट ने मिसाल पेश की है.

बंगाल बीजेपी प्रवक्ता माधवी अग्रवाल ने योगी की भतीजी की सादगी देख कर लिखाअगर ये समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के परिवार की होती तो, दूसरों का हक मार के संसद या विधानसभा में होती लेकिन ये संन्यासी महान राजनैतिज्ञ योगी जी की भतीजी है इसीलिये साधारण नागरिक की तरह है.

कमल शर्मा नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखादेखो एक मुख्यमंत्री की भतीजी अपनी मेहनत से नौकरी पाने की लाइन में लगी है अगर बाबा जी चाहें तो तुरंत मिल जाए क्योंकि ये योगी की सरकार है, नहीं तो कोई और होती तो रिश्तेदार छोड़िए नाउ को भी जनपथ मार्केट में दुकान AC मिल जाती है और मालिश वाले को सरकारी नौकरी?

जैसे ही योगी की भतीजी को नौकरी के लिए लाइन में लगने की खबर आईदेखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गईऔर लोग इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैंकोई योगी के परिवार की सादगी की तारीफ कर रहा है तो कोई इस तस्वीर से देश के बाकी नेताओं को भी सीखने की नसीहत दे रहा है...

क्या है खबर की सच्चाई ?

दरअसल सीएम योगी की भतीजी अर्चना बिष्ट की नौकरी के लिए लाइन में लगने वाली खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर भले ही वायरल हो रही हो... लेकिन ये खबर साल 2019 की हैयानि 6 साल पुरानी... जब हरिद्वार में रोजगार मेला आयोजित किया गया थाऔर उसी रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अर्चना बिष्ट पौड़ी जिले से हरिद्वार आई थींअपने दादा आनंद सिंह बिष्ट यानि सीएम योगी के पिता जी के साथजो अब इस दुनिया में नहीं हैं... साल 2020 में कोरोना काल के दौरान उनका निधन हो गया थाइस दौरान ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने वालीं अर्चना बिष्ट किसी आम उम्मीदवार की तरह नौकरी के लिए लाइन में लगी थींक्योंकि वो सिफारिश की बजाए अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी हासिल करना चाहती थीं... उस वक्त ये खबर मीडिया की सुर्खियों में छाई थीऔर आज एक बार फिर करीब 6 साल बाद अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी...

अर्चना बिष्ट की हो गई शादी

करीब 6 साल पहले नौकरी के लिए लाइन में लग कर सुर्खियां बंटोरने वालीं अर्चना बिष्ट सीएम योगी के बड़े भाई की बेटी हैं और इसी साल फरवरी में उनकी शादी मनोज से हुई थीजो रेलवे में अधिकारी हैं और उनकी पोस्टिंग गोरखपुर में हैअपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए सीएम योगी खुद उत्तराखंड में स्थित अपने गांव पंचूर गये थेऔर हर रस्म में शामिल हुए थे... बहरहाल सीएम योगी के परिवार की सादगी के बारे में आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएंसाथ ही एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में सीएम योगी ने क्या कुछ कहा था आइये आपको सुनाते हैं

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →