मोदी की ढाल… नक्सलियों का काल… संघ ने यूं ही एक सरपंच को CM नहीं बनाया | Vishnu Deo Sai
मोदी की ढाल… नक्सलियों का काल… संघ ने यूं ही एक सरपंच को CM नहीं बनाया | Vishnu Deo Sai विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री, ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत एक सरपंच के रूप में की थी। उनकी छवि ईमानदार, साफ-सुथरी और संघ के करीबी नेता की रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उनकी सक्रियता और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और भ्रष्टाचार से दूर रहने की प्रतिबद्धता ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाया है।