Mugal-e-Azam फिल्म के सेट से जुड़ी दिलचस्प और हैरान कर देने वाले किस्से
वैसे तो आप लोगों में से बहुतों ने फ़िल्म मुग़ल-ए-आजम देखी तो ज़रूर होगी. लेकिन इस फ़िल्म के बनने की कहानी आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे. इस वीडियो में हम आपको इसी फ़िल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं. हम आपको बताएँगे कि डायरेक्शन में ज़्यादा अनुभव न होने के बावजूद भी के आसिफ़ ने ये फ़िल्म कैसे बना ली. शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच बोलचाल क्यों बंद थी. के आसिफ़ ने पृथ्वीराज कपूर को गर्म बालू पर क्यों चलवाया था. इस फ़िल्म में शीश महल के सेट को किस देश से मँगवाया गया था. इतनी बड़ी फ़िल्म होने के बावजूद इसे फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड में क्यों अनदेखी कर दिया गया.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement