‘एनकाउंटर से क्यों हो रहा पश्चाताप…?’ योगी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ऐसा सवाल, सब हैरान!
मेरठ में थाना अध्यक्ष के पद पर तैनात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मुनेश सिंह ने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और संत प्रेमानंद से जो सवाल किया वो सुर्खियों में आ गया है. दरअसल धानाध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान कई एनकाउंटर किए . एक में उन्हें भी गोली लगी.. जिसके बाद से उनका मन विचलित रहता है मेरा पश्चाताप क्या होगा ?