Advertisement

’वक्फ बोर्ड का ताकतवर होना देश के लिए घातक…’ Raja Bhaiya ने बिल पर जमकर की Modi की तारीफ

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ़ से लाए गए वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल की तारीफ़ की है और कहा कि वक़्फ़ बोर्ड के पास इतनी ज़्यादा ताक़त होना देश के लिए घातक हो सकता है ।

Created By: शबनम
21 Sep, 2024
( Updated: 21 Sep, 2024
03:48 PM )
’वक्फ बोर्ड का ताकतवर होना देश के लिए घातक…’ Raja Bhaiya ने बिल पर जमकर की Modi की तारीफ
Modi सरकार के वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पर जहां एक तबका बवाल कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ JPC सवालियों को मुँह बंद करने का काम भी कर रही है। लेकिन इसी बीच अब वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पर मोदी-योगी की ढाल बनकर उतरें हैं  बाहुबली राजा भैया।। वो राजा भैया जो बीते कुछ दिनों से बोल रहे हैं। तो विरोधियों के पसीने छुड़ा दे रहे हैं। लेकिन इस बार राजा भैया ने वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पर ऐसा बयान दिया है। मुसलमानों के साथ साथ अखिलेश-राहुल के ख़ेमे में भी कोहराम मच गया है। उन नेताओं की भी नींद उड़ गई है जो मुसलमानों के मसीहा बनकर वक़्फ़ बोर्ड के ज़रिए अपनी सियासी रोटियां सेंकने का काम कर रहे थे। तो ऐसे में राजा भैया ने सभी को आईना दिखाते हुए मोदी के गृह क्षेत्र से दहाड़ भरी और छूटते ही कहा वक़्फ़ बोर्ड के पास इतनी ज़्यादा ताक़त होना देश के लिए घातक हो सकता है। मोदी सरकार का इस पर बिल लाना बहुत सही फ़ैसला है।

सच्चाई सुनिए। जितने भी इस्लामिक देश है। वहां वक्फ बोर्ड नहीं है। किसी को आपत्ति भी नहीं है।  लेकिन जिस भारत में 20 करोड़ के आसपास मुसलमान हैं वहां वक़्फ़ बोर्ड बना हुआ है। और तो और जो शक्तियां वक़्फ़ बोर्ड को दी गई है। उनका खुलकर ग़लत इस्तेमाल हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां वक़्फ़ बोर्ड का अगर कोई मामला फँसता है। तो उसके लिए जिला कोर्ट। हाईकोर्ट का हस्तक्षेप ही नहीं हो सकता है। यहां सिर्फ़ वक़्फ़ बोर्ड की अदालत ही सारे मामलों का फैसला करेगी। बीते दिनों से वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों पर भी सवाल उठ रहे है। खुलासा हुआ है कि वक़्फ़ के पास सबसे ज़्यादा संपत्तियां है। यही वजह है कि इसमें सुधार के लिए मोदी सरकार वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आई है। लेकिन विपक्षी दलों को इस बिल से दिक़्क़त होने लगी है।

 क्योंकि वक़्फ़ बोर्ड के अंदर का खेल ख़त्म होगा। तो उनकी सियासी दुकान बंद हो जाएगी। लेकिन अब राजा भैया ने भी खुले शब्दों में कहां है कि सभी लोगों को वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए। क्योंकि ये केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। ये पहली बार राजा भैया खुलकर मोदी योगी के समर्थन में दहाड़े हो। इससे पहले राम मंदिर का मुद्दा हो या फिर अयोध्या में सपा को बेनक़ाब करने का मामला।  राजा भैया हर मौक़े पर विरोधियों को आईना दिखाने का काम करते नज़र आए है। और अब उन्होंने खुलकर मोदी सरकार के वक़्फ़ बोर्ड बिल का समर्थन किया है। खैर राजा भैया से पहले गृहमंत्री अमित शाह तक कह चुके हैं। कि वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल जल्द ही संसद पारित होगा। कोई इसे आने से अब रोक नहीं पाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के एजेंडे में वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल काफ़ी अहम है। तो किसी भी हाल में इसे लागू किया जाएगा। वैसे भी बिल JPC के पास है। जिसने जनता से वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सुझाव मांगे थे। कि बिल में संशोधन सही है या नहीं। तो ऐसे में 84 लाख लोग ईमेल के ज़रिए अपना सुझाव भेज चुके हैं। लगभग 70 बॉक्स लिखित सुझावों से भरे हुए भी संयुक्त संसदीय समिति के पास आए हैं। और इन सुझाव को देखने के बाद ही समिति आगे का फ़ैसला सुनाएगी। तो ऐसे में चारों तरह से क़ायदा शुरू हो गई है।  मोदी को साथियों का साथ मिलना शुरू हो गया है। वो दिन दूर नहीं है जब वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल संसद में पास होगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें