’चच्चू चूक गए, महाकुंभ नहीं गए’.. मज़े लेते हुए सदन में योगी ने कसा शिवपाल पर तंज
सदन में सीएम योगी विपक्ष पर खूब जमकर बरसे, सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां तो गिनाईं ही साथ ही साथ ही विपक्ष के साथ मजाकिया कटाक्ष भी किया। सीएम योगी ने शिवपाल यादव को सदन में खूब जमकर घेरा, योगी ने कहा चच्चू चूक गए,महाकुंभ नहीं जा पाए। जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे।