राहुल गांधी की ‘गंदी बात’ से मच गया बवाल, पत्रकार ने राहुल को दिया तगड़ा जवाब!
चुनावी रैली में पीएम मोदी को घेरते घेरते राहुल गांधी शब्दों की मर्यादा ही भूल गए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को चमचा चमची कहकर संबोधित किया।

Follow Us:
मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी अब चुनावी रैलियों में जमकर नफरत का बाजार खोल बैठे है । पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में इस कदर नफरत का धंधा चला रहे हैं ।मुंह खोलते हैं ।तो ना सिर्फ शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं ।बल्कि गंदगी पर उतर आते हैं ।इस बात तो एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पीएम मोदी के बायोलॉजिकल वाले बयान से इस कदर चिढ़ गए ।कि मंच से गुस्से में क्या बोल रहे हैं खुदको ही मालूम नहीं रहा ।लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया पर ही गांधी परिवार के लाल बदतमीजी पर उतर आए ।तो आगे कुछ बताएं । पहले राहुल गांधी का बयान सुन लीजिए ।
अगर पत्रकार इनके गुणगान गाए ।कांग्रेस के पक्ष में राग अलाप आए । तो ये जनाब खुश हो जाते हैं। लेकिन जैसे ही विपक्ष की पोल खोल दे । पीएम मोदी के इंटरव्यू में विकास पर जवाब ले ले ।तो राहुल गांधी जैसे नेताओं को हजम नहीं होता ।क्योंकि पीएम के जवाब में ना सिर्फ विकास की गंगा बहती है ।बल्कि उनके कामकाज करने के अंदाज की तारीफ भी होती है ।और यही बात राहुल गांधी को सबसे ज्यादा चुभती भी है ।और जब जब राहुल गांधी को मौका मिला । पत्रकारों के खिलाफ जहर उगलते ही नजर आए हैं । अब तो शब्दों की मर्यादा ही भूल गए हैं पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को राहुल गांधी चमचा चमची कहकर संबोधित कर रहे हैं ।खैर अब राहुल के मुंह से पत्रकारों के लिए गंदगी निकली है ।तो कैसे पत्रकार उन्हें आईना नहीं दिखाते । रुबिका लियाकत ने राहुल गांधी की ट्विटर पर क्लास ही लगा दी ।और उन्हें जवाब देते हुए लिखा
" राहुल गांधी जी । ‘चमची-चमचा वातावरण’ से बाहर निकलिए ।उस ज़माने को गुज़रे बरसों हो गए हैं ।क्या हुआ आपकी मुहब्बत की दुकान का? न भाषा में संयम, न मर्यादा । इतनी कुंठा क्यूँ? दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके सलाहकारों ने आपको राजनेता की बजाए troller बना दिया। पीएम ने अब तक 71 साक्षात्कार दे दिए हैं ।हर सवाल उनसे पूछा गया है । महंगाई से लेकर घुसपैठियों वाले बयान तक। चीन से लेकर पाकिस्तान ।देश से लेकर विदेश तक। पत्रकार का धर्म है सवाल पूछना। हम हर क़िस्म का सवाल पूछेंगे। आप को किसने रोका है? आप केवल 1 दे दीजिए। आप अपनी राजनीति पर ध्यान केंद्रित कीजिए, पत्रकारिता से आपको चुनाव नहीं लड़ना है।चुनाव मोदी से लड़ना है। और हाँ । मेरा नाम रुबिका लियाक़त है ।नाम अगली बार पर्ची पर लिखकर ले जाइएगा "।
राहुल गांधी को बदजुबानी पर रुबिका लियाकत ने एक मिनट में आईना दिखा दिया। सिर्फ पत्रकारों ने ही नहीं। बल्कि सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। पुष्पेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि
"गलती इसकी नहीं है बहन। गलती इसके सलाहकारों की है जो इसका मज़ाक बनवा रखा है वो कुछ भी लिखते हैं और ये बिना सोचे समझे बोल देते हैं ।राहुल जी अपने सलाहकार बदलिए जब कुछ मोदी जी की बराबरी करने के बारे में सोचना ।अभी तो आप उनके सामने कुछ भी नहीं हो"
इसके साथ ही एक और यूजर ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए लिखा कि tweet_ocean jain
10 साल से सत्ता से दूर है कमाई बंद है जीजा भी ज़मीन नहीं ले रहा तो ऐसी भाषा तो अब निकलेगी ही।अब तो इनका इटली जाने का समय आ गया है ।
चुनावी मंच पर जिस तरीके से भाषा ऱाहुल गांधी इस्तेमाल कर रहे हैं । उससे इंडिया गठबंधन का चुनावी खेल बिगड़ता दिखाई दे रहा है । क्योंकि बीजेपी ही नहीं । बल्कि आम लोगों ने भी उनकी अमर्यादित भाषा पर कांग्रेस की क्लास लगाकर रख दी है ।वहीं इस बात से केजरीवाल भी हैरान हो गए हैं ।क्योंकि एक पत्रकार ने उनसे भी राहुल गांधी को लेकर सवाल कर दिया था। कि जहां राहुल गांधी पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं । वहीं आप पत्रकारों को सवाल पूछने की आजादी दे रहे हैं। तो राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल को केजरीवाल भी टाल गए ।खैर राहुल का ये बयान इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ा करता दिखाई दे रहा है।