नंदीग्राम में फंस गई Mamata, राज्यपाल के एक्शन से हिली कुर्सी ! ।Kadak Baat।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नंदीग्राम में एक बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। उन्होंने सीएम को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया।

Author
25 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
01:36 PM )
नंदीग्राम में फंस गई Mamata, राज्यपाल के एक्शन से हिली कुर्सी ! ।Kadak Baat।
14 सालों का इतिहास गवाह है । जब जब बंगाल में चुनाव आए ।हिंसा ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया । एक बार फिर लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल का नंदीग्राम जल रहा है । और ममता बनर्जी सिर्फ और सिर्फ सियासत में बिजी है । क्योंकि इस हिंसा का आरोप किसी और पर नहीं । बल्कि ममता की पार्टी टीएमसी पर ही लग रहा है। एक बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत हो चुकी है ।बल्कि बवाल में तमाम बीजेपी कार्यकर्ता घायल हैं । हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। ये हिंसा इस बार ममता की कुर्सी पर भारी पड़ने वाली है ।नौबत बंगाल में राज्यपाल या फिर राष्ट्रपति शासन की भी आ सकती है ।क्योंकि चुनावी माहौल के बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ममता सरकार पर भड़क उठे । ऐसा एक्शन लिया ।की TMC के हाथ पांव फूल गए। अब राज्यपाल के एक्शन लेते हुए ।


राज्यपाल ने साफ शब्दों में ममता सरकार को निर्देश दिया है कि किसी भी संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगा ।अब अगर ममता बनर्जी ने जांच सही से नही की  ।या फिर कोई आनाकानी दिखाई तो  । बंगाल के राज्यपाल खुद ही एक्शन लेंगे  ।और फिर रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेजी जाएगी  । जिसके बाद मोदी सरकार ही बंगाल के हालातों को काबू करेगी  ।क्योंकि नंदीग्राम में 25 मई को मतदान है  ।तो आशंका है कि साजिशतन ये हरकत की गई है  ।वैसे भी ये इलाका बंगाल के विपक्ष के नेता और बीजेपी के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ है ।और यहां से कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज गंगोपाध्याय बीजेपी के उम्मीदवार है । और यही बात टीएमसी को हजम नहीं हो पा रही है । क्योंकि नंदीग्राम क्षेत्र में बीजेपी का प्रभाव अच्छा खासा है ।इसलिए टीएमसी बौखलाई हुई है ।खैर अब बीजेपी ने भी हल्ला बोल दिया है । सुवेंदु अधिकारी सड़क पर गुस्सा जाहिर करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

सुवेन्दु अधकारी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता की टीएमसी के लोगों के हत्या की है । लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस दिखावा कर रही है । थाने के अंदर जाकर शुभेंदु अधिकारी ने जमकर हंगामा किया । 


प्रदर्शन के दौरान हालात को काबू में करने के लिए बंगाल पुलिस, केंद्रीय बल और RAF को भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है। केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में मोर्चा संभाल लिया है ।एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। तो चलिए ये भी बताते हैं कि कैसे नंदीग्राम में बवाल शुरू हुआ। सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार के आखिरी चरण के दौरान रात में बीजेपी कार्यकर्ता सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके की रखवाली कर रहे थे। तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया ।और इस हमले में बीजेपी कार्यकर्ता ना सिर्फ घायल हुए बल्कि महिला की मौत तक हो गई ।जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। अब ऐसे में ममता बनर्जी एक्शन के बजाए नंदीग्राम में चुप्पी साधकर बैठ गई हैं ।उन्हें संदेशखाली नजर आ रहा है । उन्हें ओबीसी आरक्षण पर लगा झटका दिख रहा है। लेकिन नंदीग्राम जलता नजर नहीं आ रहा है ।अब राज्यपाल ने रिपोर्ट तलब कर ली है जल्द ही ममता राज में हो रहे बवाल का हिसाब किताब किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें