Kejriwal ने BJP पर लगाया मारने की साजिश का आरोप, AAP में मच गया हड़कंप
Kejriwal ने अब बीजेपी पर नया आरोप लगाया है कहा है कि बीजेपी की तहेदिल से इच्छा है कि अरविंद केजरीवाल मर जाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal और उनकी टीम आम आदमी पार्टी आजकल एक ही राग अलाप रही है।कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। केजरीवाल को जेल भेजकर उनकी दवाइयां रोकना चाहती है । अब इस बात को माहौल बनाना कहें । या फिर बीजेपी पर बेतुके आरोप लगाना। खुद ही समझ जाइये। क्योंकि जब जब आम आदमी पार्टी के कारनामों की पोल खुली। किसी भी केस में कानूनी शिकंजा कसा। आप नेताओं ने बीजेपी को कोसना शुरू कर दिया।अब नया नया आरोप केजरीवाल मीडिया के आगे बैठकर बीजेपी पर लगा रहे हैं कह रहे हैं कि मैने बीमारी के कारण सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की और राहत मांगी तो बीजेपी ने मुझे घेरना शुरू कर दिया ।मारने तक के आरोप लगाने बैठ गए।
खैर ये सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने की बौखलाहट है। शुरुआत से ऐसे ही आरोपों कि लिस्ट दिखा देते हैं ।शराब घोटाला हुआ ।उसे भी बीजेपी की साजिश बताया गया।मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला पकड़ा गया । उसका ठीकरा भी बीजेपी के सिर फोड़ गया। वन विभाग में घोटाला सामने आया। उसकी जांच को भी बीजेपी की साजिश बताया। और तो और जल बोर्ड घोटाले को भी बीजेपी की साजिश करार दिया गया ।अब कोई इनके पूछे । सरकार आपकी। विभाग आपके पास । घोटाले के सबूत भी मिले आपके खिलाफ। तो भला कैसे बीजेपी साजिश रच सकती है।
अब नया ड्रामा देखिये केजरीवाल जी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत में राहत नहीं मिली तो इसमें भी बीजेपी को कोसने बैठ गए। आरोप भी तो देखिये क्या लगाया ।कि बीजेपी की तहेदिल से इच्छा है कि केजरीवाल मर जाएं।खैर सियासत में क्या कुछ नहीं करवाती ये तो हर किसी ने देख ही लिया है। खैर केजरीवाल यहीं चुप नहीं रहे । अमित शाह के उस बयान पर भी बौखलाए जिसमें अमित शाह ने दावा किया था कि चुनावों की बाद भगवंत मान की सरकारी बिखर जाएगी।
अब जैसे ही अमित शाह ने ये बयान दिया। ना सिर्फ भगवंत मान बौखला गए । बल्कि केजरीवाल को तुरंत माइक थामकर बैठ गए। आरोप लगाया कि बीजेपी साजिश रच रही है। और आप की सरकार गिराने की कोशिश में लगी है।
केजरीवाल अपने ही आरोपों में खुद ही फंस गए हैं। जनाब जहां जाते हैं । शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल के सवालों में फंस जाते हैं। तो ऐसे में हर बात का बीजेपी पर आरोप लगाना केजरीवाल को काम नहीं आ रहा है। और अब तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी केजरीवाल बुरी तरह फंस चुके हैं। क्योंकि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत में और राहत मांग रहे थे। लेकिन कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से मना कर दिया । ऐसे में आम आदमी पार्टी की घबराहट और बढ़ गई है ।