Advertisement

Kadak Baat : पॉलीग्राफ टेस्ट में रेप के आरोपी का भयंकर खुसासा, CBI अधिकारी भी रह गए दंग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है. इस दौरान आरोपी संजय राय और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट में कई भयंकर खुलासे हुए।

Created By: शबनम
29 Aug, 2024
( Updated: 29 Aug, 2024
11:39 AM )
Kadak Baat : पॉलीग्राफ टेस्ट में रेप के आरोपी का भयंकर खुसासा, CBI अधिकारी भी रह गए दंग

Kadak Baat : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बंगाल में इंसाफ के लिए हो रहा प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। ममता से कुर्सी छोड़ने की मांग की जा रही है। लेकिन ममता बनर्जी और उनके भतीजे ने इस मामले में शर्मिंदगी की सारी हदें ही पार कर दी हैं। उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाला सिस्टम कर ममता दीदी घिनौनी राजनीति पर उतर आई हैं। इसी का नतीजा है कि बंगाल पुलिस प्रदर्शनकारियों पर ना सिर्फ लाठीचार्ज कर रही है, बल्कि वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं। लेकिन जिस दरिंदगी की वजह से बंगाल जल रहा है और देश में बवाल हो रहा है, उसके पॉलीग्राफ टेस्ट में चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। ऐसा खुलासा कि सीबीआई के अधिकारी भी दंग रह गए हैं।

तो चलिए आरोपी संजय रॉय ने उस रात की घटना के बारे में क्या खुलासा किया, यह भी बताते हैं। और यह भी बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल समेत 6 लोगों ने क्या राज खोला। दरअसल, तमाम चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक पॉलीग्राफी टेस्ट में संजय रॉय ने खुलासा किया कि

पॉलीग्राफी टेस्ट में संजय रॉय ने खुलासा

घटना वाले दिन रात में उसने अपने दोस्त के साथ शराब पी। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे वह दोस्त के साथ रेड लाइट इलाका सोनागाछी गया, जहां किसी बात पर किसी से उसका झगड़ा हो गया। इसके बाद वे वहां से लौट आए और दक्षिण कोलकाता के एक और रेड लाइट इलाका चेतला गए। चेतला के रास्ते में उसने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान चेतला में संजय का दोस्त रेड लाइट एरिया में ठहरा। लेकिन संजय कमरे के बाहर ही खड़ा रहा। इस दौरान उसने अपनी महिला मित्र को वीडियो कॉल किया और उसकी न्यूड तस्वीरें मांगी। उसकी महिला मित्र ने न्यूड तस्वीरें भेजी भी थी। इसके बाद वह दोबारा सड़क पर शराब पीने लगा। बाद में अस्पताल में लौट आया। दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद वह अपने दोस्त अनुपम दत्ता के घर गया, जो एक पुलिस अधिकारी है।

लेकिन इसी बीच कहानी में तब सस्पेंस और खड़ा हो गया जब पॉलिग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय राय के झूठ बोलने की बात भी सामने आई। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संजय राय ने टेस्ट के दौरान कहा है कि वह 9 अगस्त की रात सेमिनार हॉल में पहुंचा तो पीड़िता वहां मरी पड़ी थी। इसके बाद वह वहां से डर से भाग गया। अब ऐसे में सीबीआई दावा कर रही है कि पॉलिग्राफ टेस्ट में सवालों का जवाब देते समय वह बेहद घबराया और डरा हुआ था। यानी कि संजय ने भ्रामक जवाब दिया है, जिसे पॉलीग्राफ मशीन ने चिन्हित कर लिया है। ऐसे में सीबीआई दोबारा संजय राय का टेस्ट भी करवा सकती है। क्योंकि दूसरी तरफ आरजीकर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट में झूठ बोलने की बात सामने आई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उस दिन की घटना के बारे में वह जो बातें बता रहे हैं, वे ज्यादातर झूठ हैं। जिससे संदीप घोष का कई और राउंड पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जा सकता है। क्योंकि मामले में सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है और किरदारों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जल्द ही कई और लोगों से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement