Advertisement

Kadak Baat : इलाहाबाद हाईकोर्ट में फंस गए Rahul Gandhi , क्या जाएगी कांग्रेस के 99 सांसदों की सांसदी

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गारंटी कार्ड योजना का वादा किया था। अब इसी झूठे वादे को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है।

Created By: शबनम
09 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
03:50 AM )
Kadak Baat : इलाहाबाद हाईकोर्ट में फंस गए Rahul Gandhi , क्या जाएगी कांग्रेस के 99 सांसदों की सांसदी
 Rahul Gandhi : एक तरफ संसद में कांग्रेस वक्फ बोर्ड पर हंगामा काट रही थी।तो दूसरी तरफ  Rahul Gandhi और उनके 99 सांसदों पर बड़ी आफत आ पड़ी है। आफत भी ऐसी है कि सभी की सांसदी दांव पर लग गई है।और ये सब हुआ है राहुल गांधी की एक गलती की वजह से। दरअसल ।इलाहाबाद हाईकोर्ट में कांग्रेस के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई है ।याचिका में कांग्रेस के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को जब्त करने की मांग है। पार्टी का पंजीकरण निलंबित करने की मांग की गई है।

ये याचिका एक सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह के जरिए हाईकोर्ट में लगाई गई है। और कार्रवाई की जो मांग की है उससे राहुल गांधी तो छोड़िए पूरी कांग्रेस सदमें में है।क्योंकि मुश्किल से कांग्रेस के सितारें चमके 99 सांसद आ पाए। लेकिन एक गलती इन कांग्रेस के चमकते सितारों को गर्दिश में डाल सकती है। क्योंकि में याचिका में साफ साफ राहुल गांधी की उस गलती का खुलासा किया गया है। जिसके झांसे में लेकर उन्होने जनता के वोट बटोरे। याचिका में साफ शब्दों में कहा गया है।

 पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक गारंटी कार्ड योजना के तहत गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को चुनाव बाद जुलाई माह से प्रतिमाह 8500 रुपये उनके बैंक खाते में जमा करने का वादा किया था। जो वादा झूठा निकला। इस वादे से कांग्रेस सहित सहयोगी दलों को वोट देने वाले को प्रतिमाह रुपये दिए जाने की गारंटी दी गई थी इस वादे पत्र में वोट के बदले रुपये देने का लालच दिया गया।कांग्रेस पार्टी के इस वादे पक्ष पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के हस्ताक्षर हैं, साथ ही पावती रसीद भी है जिससे लोगों को विश्वास हो गया कि वोट देने पर रुपये मिलेंगे।

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से वादा कर रहे थे कि जुलाई से सबके अकाउंट में खटाखट खटाखट 8 हजार 500 रुपये भेजेंगे। अगस्त आ गया।अभी तक राहुल गांधी ने लोगों के अकाउंट में खटाखट खटाखट 8 हजार 500 रुपये नहीं पहुंचाए हैं। यही वजह है कि अब जनता ने फटाफट फटाफट राहुल गांधी के 99 सांसदों का सफाया करने की तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा था सुनवाते हैं।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कुछ मुस्लिम महिलाएं तो उनके घर के बाहर तक पहुंच गई है। वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन तक किया था।और आखिर में अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। अगर कोर्ट ने एक्शन लिया तो राहुल गांदी तो फंसेगे ही अपने साथ साथ अपने 99 सांसदों को भी ले डूबेंगे। क्योंकि याचिकाकर्ता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का ये वादा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 121(1)ए का खुला उल्लंघन है। इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता और भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया गया था। लेकिन चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद ये जनहित याचिका दायर की गई कार्रवाई की मांग की है। अब इलाहाबाद  हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा। और आखिरी फैसला सुनाएगा। जो राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकता है। वहीं राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर सीएम योगी ने भी एक पहेली के जरिए तगड़ा वार किया और कहा जिन्होने खटाखट करके लोगों को ठगा। उन्हें 2027 में बीजेपी सपाचट करेगी।  तो चलिए जाते जाते सीएम योगी का बयान सुनवाते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें