Kadak baat : Modi सरकार के बजट में कई वर्गों को बड़ी राहत, देखिये क्या महंगा हुआ क्या सस्ता
तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया, जिसमे कई चीजें महंगी और कई चीजें सख्ती हुई है
Follow Us:
Nirmala Sitharaman : तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है। संसद में खड़ी होकर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman में बजट पेश करते हुए कई ऐसे ऐलान किए हैं। कुछ लोगों को बहुत बड़ी राहत दे रहे हैं। तो कुछ लोगों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा रहे हैं। चलिए नए बजट नें लोगों को क्या नई नई राहत मिली है बताते हैं।नए बजट में लोगों को मोबाइल फोन्स को लेकर बड़ी राहत मिली है।
भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग पिछले कुछ सालों से तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है। ये कटौती मोबाइल फोन्स और कई दूसरे पार्ट पर कई गई है । इसका इंडस्ट्री पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इससे फोन्स की कीमत भी कम हो सकती है ।
तमाम चीजों पर सरकार ने छूट का ऐलान किया है। 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। और 2 चीजों पर बढ़ाई गई है। तो चलिए क्या महंगा क्या सत्ता हुआ है ये बताते है ।
क्या सस्ता क्या हुआ महंगा ?
मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते होंगे। प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के दाम में उछाल आएगा।कैंसर के इलाज की दवाईयां सस्ती होगीं। सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है। सोने चांदे और प्लेटिनम सस्ता होगा। चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ झींग मछली के दाम में भी कमी आएगी। कुछ टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी बढ़ाई गई है। इसका मतलब है कि सोलर सिस्टम लगवाना अब थोड़ा महंगा हो सकता है। सिगरेट इस बार भी महंगी कर दी गई है। कपड़ा, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बिजली के तार, एक्सरे मशीन सत्ते होंगे।
तो अब एक बात और समझिए कस्टम ड्यूटी कर होने की वजह से मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी जिसका फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा आसान शब्दों में कहें तो जिन चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम है उस सामान की कीमत कम होगी । इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार मध्यम वर्ग को भी राहत दी है। स्टैंडर्ड टैक्स कटौती को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है।
न्यू टैक्स रिजीम में कुछ ऐसा होगा टैक्स रेट स्ट्रक्चर
जीरो से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं। 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक 5% टैक्स रेट। 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक 10% टैक्स रेट। 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 15% टैक्स रेट। 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक 20% टैक्स रेट।15 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स रेट। सैलरीड एंप्लॉयीज को न्यू टैक्स रिजीम में 17500 रुपये तक की बचत होगी।
तो तमाम वर्गों को इस बार बजट में राहत मिली है। निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा दे दिया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement