Kadak Baat : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कर दी ऐसी मांग, विपक्ष में मच गया हड़कंप
कोलकाता रेप कांड के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैकफुट पर आ गई हैं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग कर दी है. ममता बनर्जी ने रोज होने वाले रेप के आंकड़ों का जिक्र करते हुए चिट्ठी लिखी. और मांग की है कि रेप पीड़ितों को 15 दिनों में न्याय मिले. इसके लिए पीएम मोदी कठोर कानून बनाएं।
Follow Us:
Kadak Baat : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर ममता बनर्जी बुरी तरह घिर गई है। हालात तो ये हो गए हैं कि सीएम साहिबा खुद अपनी कुर्सी छोड़कर भाग सकती है। क्योंकि अब पार्टी के अपने नेताओं खासकर भतीजे अभिषेक ने ममता का साथ छोड़ दिया है।इसी बीच अब ममता बनर्जी पीएम मोदी के आगे गिड़गिड़ाने लगी है।
ममता ने लिखी पीएम मोदी की चिट्ठी, सियासत तेज
अब सवाल तो यही उठ रहा है कि आखिर जो ममता हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरती है वो आखिर कैसे झुक गई। क्योंकि जैसे ही डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सीबीआई के हाथों में गया। वैसे ही ममता ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। तो आखिर अब वो क्यों अचानक से मोदी के आगे घुटनों पर आ गई, इसकी वजह है ममता की कुर्सी हिलना। दरअसल ममता को अब लग रहा है कि बंगाल से लेकर देशभर में हो रहा प्रदर्शन उनके लिए जंजाल बन रहा हैं। क्योंकि ममता की पुलिस की FIR दर्ज करने वाली पोल भी खुल गई।पुलिस ने कैसे इस मामले को दबाने की कोशिश की वो भी राज बाहर आ गया है। तो बेनकाब होने पर अब ममता बनर्जी मोदी के आगे गिड़गिड़ाते हुए 15 दिन के अंदर कठोर से कठोर सजा दिलाने का कानून बनाने की मांग कर रही है। जिससे बंगाल ही नहीं बल्कि देशभर के रेप के आरोपियों को सख्स से सख्त सजा दिलवाई जा सके। ऐसे में अब ममता की इस मांग ने अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक को टेंशन में डाल दिया है। क्योंकि रेप केस में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि यूपी में अखिलेश यादव भी घिरे हुए हैं। अयोध्या में सपा नेता मोईद खान रेप के आरोप में जेल में बंद है। तो दूसरी तरफ कन्नौज में सपा नेता रहे नवाब सिंह यादव भी सलाखों के पीछे सड़ रहे हैं।ऐसे में अगर पीएम मोदी ममती की मांग पर एक्शन ले लेते हैं। रेप के खिलाफ सख्त सजा का कानून बना देते हैं तो सपा नेताओं पर भी काल मंडराएगा। खैर अब देखना ये होगा कि ममता बनर्जी की चिट्ठी पर दिल्ली कब एक्शन लेती है। लेकिन अचानक बैकफुट पर आने के बाद ममता जिस तरीके से मोदी के आगे गिड़ागिड़ा रही है। उससे तमाम सवाल खड़े हो गए हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement