Advertisement

Kadak Baat : कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी की बढ़ा दी मुश्किलें, हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले बवाल

हरियाणा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है इसी बीच कुमारी शैलजा के दावे ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। और वो विधानसभा चुनाव में उतना चाहती है।

Created By: शबनम
25 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
02:05 AM )
Kadak Baat : कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी की बढ़ा दी मुश्किलें, हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले बवाल

Kadak Baat : राहुल गांधी अपनों की बगावत के दलदल से कैसे निकलेंगे, क्योंकि कांग्रेस को गिराने की साजिश में उनके अपने ही निकलेंगे। ये बात अब हरियाणा में सच साबित हो गई है क्योंकि हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस में महायुद्ध शुरू हो गया है। कांग्रेस की कद्दावर नेता ने अपने कद से राहुल गांधी को ऐसा घेरा है। ना सिर्फ गांधी परिवार सदमें में चला गया है बल्कि भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा से लेकर रणदीप सुरजेवाला भी टेंशन में गए हैं। दरअसल चुनाव से पहले ही कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। ये दावेदारी हरियाणा में कांग्रेस की नैया डूबा सकती है। 

चुनाव से पहले कांग्रेस में शुरू हुई खेमेबाजी

कुमारी शैलजा का कहना है कि - व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं. मैं स्टेट लेवल पर काम करना चाहती हूं लेकिन इस मामले पर अंतिम फैसला हाईकमान करेगा.  किसी भी संगठन में हमेशा धक्का मुक्की और अपनी जगह बनाने की होड़ लगी रहती है महत्वाकांक्षा, काम करना, अपनी जगह बनाने की होड़ ये सब है  लेकिन ये तभी तक है जब तक कि टिकट घोषित नहीं हो जाते। मैं यह भी कहूंगी कि जब चुनाव आते हैं हर कोई जमीनी काम में जुट जाता है।

तो कुमारी शैलजा ने साफ शब्दो में अपनी दावेदारी ठोक दी है और हुड्डा की राह को मुश्किल कर दिया है। वैसे लोकसभा में पांच सीटें जीतकर जिस तरीके से कांग्रेस घमंड में चूर हो रही है. कॉन्फिडेंस दिखा रही है कि बीजेपी को मात देकर विधानसभा भी फतह कर जाएगी। लेकिन कुमारी शैलजा के दावे ने कांग्रेस के घमंड को चूर करने का काम किया है । कांग्रेस नेताओं की लड़ाई अब बीजेपी को मात देने के लिए कम बल्कि एक दूसरे को ही हराने के लिए ज्यादा होगी। वैसे कुमारी शैलजा ही नहीं बल्कि सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं और कहीं ना कहीं वो भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजरें गढ़ा रहे हैं। ये बात इसलिए सामने आई क्योंकि चुनावी वक्त पास आते ही हुड्डा परिवार तो यात्रा लेकर निकला ही।

कुमारी शैलजा भी यात्रा लेकर निकल पड़ी, इसी के साथ रणदीप सुरजेवाला भी अपनी अलग यात्रा निकालते दिखाए दिए। तीनों का शक्ति प्रदर्शन दिल्ली तक अलग ही मैसेज पहुंचाने की कोशिश था और अब तो खुलकर कुमारी शैलजा ने इशारा देना शुरू कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती है। और सीएम की कुर्सी की इच्छा भी रखती है, खैर जब कांग्रेस नेताओं से पार्टी की खींचतान गुटबाजी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं तो नेता सबकुछ ठीक है कहकर पतली गली से निकल जा रहे हैं। अब कितना सब ठिक ये है ये तो कुमारी शैलजा ने दावे ने साफ कर दिया है। लेकिन एक बात साफ हो गई है कि अंदरूनी कलह कांग्रेस को ले डूबने वाली है। कुमारी शैलजा के दावे ने दिल्ली तक राहुल गांधी के होश उड़ा दिए है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें