Advertisement

Kadak Baat: दिल्ली पुलिस का स्वाति केस में भयंकर खुलासा, क्राइम सीन पर क्या कर रहे थे केजरीवाल ?

Kadak Baat : दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की स्वाति मालीवाल पिटाईकांड में जमानत का विरोध किया है। पुलिस ने हलफनामे में कहा कि हमले के पीछे की गहरी साजिश की जांच होनी चाहिए। इसलिए बिभव को जमानत नहीं दी जाए और अगर उसे जमानत मिली को सबूत गवाह प्रभावित हो सकते हैं।

Created By: शबनम
24 Aug, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:50 PM )
Kadak Baat: दिल्ली पुलिस का स्वाति केस में भयंकर खुलासा, क्राइम सीन पर क्या कर रहे थे केजरीवाल ?

Kadak Baat : तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैचेनी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि अभी तक शराब घोटाले के जख्म भरे नहीं कि अब पीए बिभव ने केजरीवाल की हालत खराब कर दी है। बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस के आगे ऐसा खुलासा कर दिया है। सीएम साहब जेल में रोने को मजबूर हो गए क्योंकि स्वाति मालीवाल की पिटाई की असलियत सामने आ गई है। खुलासा हो गया कि सीएम राउस के अंदर जिस वक्त मालिवाल को पीटा गया। आखिर केजरीवाल उस वक्त क्या कर रहे थे। दरअसल दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की जमानत का विरोध करते हुए सख्ती के कई खुलासे किए और कहा कि "बिभव बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है और अगर उसे बेल दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित करेगा। जांच के दौरान पता चलेगा कि दिल्ली के सीएम क्राइम सीन पर मौजूद थे. जिस तरह से आप के सभी नेता और कार्यकर्ता अपनी ही एक सांसद के खिलाफ हो गए। ऐसे में हमले को लेकर बड़ी साजिश की भी जांच की जानी चाहिए।"

यानी की दिल्ली पुलिस ने इशार कर दिया है कि स्वाति मालीवाल के साथ पिटाई करना या करवाना एक साजिश हो सकती है।  इसलिए दिल्ली पुलिस जेल में केजरीवाल तक भी पहुंच सकती है। पूछताछ कर सकती है कि आखिर जब आप सीएम हाउस में मौजूद थे.. तो क्यों स्वाति मालीवाल को बचाया नहीं गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आखिर ऐसी नौबत ही क्यों आई कि बिभव ने उन्हे गंदे तरीके से पीटा। हैरानी की बात तो ये है कि सिक्योरिटी ने एक महिला को बचाने के बजाए. बिभव के खिलाफ एक्शन लेने के बजाए। उलटा स्वाति को घेर लिया.. और तो और स्वाति का साथ देने के बजाए सीएम साहब बिभव को लेकर लखनऊ निकल गए.. स्वाति को सिर्फ और सिर्फ संजय सिंह की तरफ से आश्वासन दिया गया.. स्वाति ने जब पार्टी की नाकामी देखी। उसके बाद बचाव के लिए एक्शन लिया। तो ऐसे में कहीं ना कही स्वाति के साथ हुई घटना एक साजिश लग रही है।  तो ऐसे में ना सिर्फ केजरीवाल बल्कि उनकी पत्नी भी रडार पर आएंगी क्योंकि आगे पुलिस का कहना है कि "स्वाति मालीवाल का बयान जांच के लिए प्रासंगिक हो जाता है। क्योंकि अपराध के बाद उसी घटना के संबंध में पार्टी के दो जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से पूरी तरह से यूटर्न ले लिया गया था. जांच के दौरान पता चला है कि याचिकाकर्ता और सीएम घटना के तुरंत बाद काफी समय तक क्राइम सीन यानी सीएम आवास पर एक साथ थे"।  

यह भी पढ़ें


बिभव तो बने ही हैं काल लेकिन संजय सिंह भी पार्टी को ले डूबे हैं  क्योंकि जिस वक्त स्वाति को पीटा गया तो संजय सिंह ने माना उनके साथ गलत हुआ और पार्टी बिभव के खिलाफ एक्शन लेगी लेकिन जब पुलिस तक स्वाति पहुंची तो पार्टी नेता पलट गए।  घटना को ही नकार दियाऔर तो और स्वाति मालीवाल को ही विलेन दिखाने की कोशिश की संजय सिंह का ये बयान स्वाति केस में एक सबूत की तरह है। यही वजह है कि ना तो बिभव को जमानत मिल पा रही है  और ना सीएम साहब की मुश्किलें कम हो रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी बिभव को जमकर फटकार लगाई थी। गुंडा प्रवृति का शख्स बोलते हुए ये तक कह दिया था कि किस हक से ऐसे शख्स को केजरीवाल ने अपने घर में उन्हें रहने की इजाजत दी है.. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए बिभव को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया था। 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें