Advertisement

Kadak Baat : रेप की घटनाओं पर भड़के CM Yogi ने Akhilesh को दिखाया आईना, 10 सीटों पर बिगाड़ा खेल

लखनऊ में बीजेपी की कार्यशाला में सीएम योगी ने अखिलेश यादव और रेप के आरोपी सपा नेताओं पर तंज कसा। और कहा कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती।

 CM Yogi यूपी में रेप की घिनौनी वारदातों को अंजाम देने वालों पर CM Yogi का सख्ती से हंटर चल रहा है। फिर चाहे अयोध्या में सपा नेता मोईद खान हो। या फिर कन्नौज में अखिलेश यादव का करीबी। रेप कांड में पकड़े जाने के बाद सीएम योगी और यूपी पुलिस ने दोनों की कमर तोड़ डाली है। इसी बीच बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी ने अपराधियों को ऐसी चेतावनी दी।अखिलेश यादव तक कांप उठे। सीएम योगी ने छुटते ही कहा कि ।


"कन्‍नौज हो या फिर अयोध्‍या, हर जगह महिलाओं पर दुष्‍कर्म के मामलों में समाजवादी पार्टी के लोग सामने आए हैं। कुत्‍ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती। तो ऐसे में बीजेपी के हर कार्यकर्ता पर जिम्‍मेदारी है कि वह घर-घर जाए और सपा की सच्‍चाई लोगों को बताए। इंडी गठबंधन ने भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर्स को गुमराह किया था। इंडी गठबंधन ने जनता को ठगा है गलत वादों से जनता को भ्रमित कर दिया। अयोध्या, गोमतीनगर और कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का नवाब ब्रांड है "

तो सीएम योगी ने सपा के काले चिट्ठों को लिस्ट खोलकर अखिलेश यादव को आईना दिखाया। और ये आईना कहीं ना कहीं उपचुनाव में अखिलेश यादव की नैया डूबा सकता है।  जिस फैजाबाद अयोध्या की सीट को जीतकर अखिलेश यादव अकड़ दिखा रहे थे। उस अकड़ को पहले तो सपा के ही नेताओं ने तोड़ दिया। क्योंकि  कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नौकरी देने के नाम पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा। अखिलेश यहां भी फंसे। तुरंत नवाब सिंह को पार्टी से निकाल फेंका।  इससे पहले अयोध्या में एक नाबालिग लड़की के साथ सपा नेता और कारोबारी मोइद खान पर भी रेप का आरोप लगा। जिससे अखिलेश ऐसे फंसे की उपचुनाव से पहले ही सरेंडर करने की नौबत आ गई। यही वजह है कि सीएम योगी ने अब खुलकर सपा के चिट्ठों को जनता के सामने खोलना शुरू कर दिया है। क्योंकि जिस पार्टी के नेता ही गुंडे बदमाशी, रेप जैसी वारदातों को अंजाम देंगे।  वहां भला कैसे जनता सुरक्षित महसूस कर सकती है।  इसी के साथ सीएम योगी ने बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं को 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी जीत का मंत्री दिया। और कहा कि 

"मलिन-दलित बस्तियों में जाकर पहले उनकी सुनिए, फिर अपनी कहिए. केंद्र व राज्य की योजनाओं, रोजगार और कनेक्टिविटी से अवगत कराइए। संवाद सदस्यता अभियान के जरिए जनता से जुड़िए"

सीएम योगी सख्ती के साथ ना सिर्फ अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेनें में जुटे हैं। बल्कि उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लाइन सेट कर ली है। अपनी पूरी टीम को मैदान में उतार दिया है। अब किसी भी कीमत पर 10 सीटों पर जीत हासिल कर आगे की राहत को आसान करने का काम करेंगे।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →