Kadak Baat : सीएम धामी ने 30 साल पुरानी मांग को एक झटके में कर दिया पूरा, कांग्रेस के उड़े होश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के जैंती में कई परियोजनाओं का ऐलान किया है. सीएम ने धामद्यो, कुटोली तक पंपिंग योजना का निर्माण करने की घोषणा कर सालमवासियों की 30 साल पुरानी मांग को पूरा कर दिया है इस योजना से जैंती के 30 से ज्यादा गावों को जलापूर्ति होगी।

Author
28 Aug 2024
( Updated: 11 Dec 2025
05:07 AM )
Kadak Baat : सीएम धामी ने 30 साल पुरानी मांग को एक झटके में कर दिया पूरा, कांग्रेस के उड़े होश

Kadak Baat: उत्तराखंड में जबसे सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मोर्चा संभाला है, देवभूमि में विकास की बयार तेजी से बहने लगी है। जिस कोने में आजतक कांग्रेस नहीं पहुंच पाई वहां पहुंचकर सीएम धामी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के जैंती में वो कर दिया,जो पिछले तीस सालों से कांग्रेस की सरकारें नहीं कर पाई। 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धामद्यों, कुटोली तक पंपिंग योजना का निर्माण करने की घोषणा की है।इस योजना से जैंती के 30 से ज्यादा गांवों में जलापूर्ति होगी।कुसैल बैंड- युवा सिमल लिंक मोटर मार्ग का निर्माण करने की 25 साल पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा।कुसैल बैंड- युवा सिमल लिंक मोटर मार्ग का निर्माण का काम पिछले 25 सालों से अधूरा पड़ा था ।इतना ही नहीं सीएम धामी ने इस मार्ग को 10 किमी से बढ़ाकर 16 किमी बनाने की घोषणा कर लोगों को राहत दी है,इस मार्ग से पनार घाटी के 12 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही 15 साल पुरानी सालम शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, चौकुना-दन्योली मोटर मांग का नाम शहीद नर सिंह धानक के नाम पर रखने, मौरनौला-जैंती मोटर मार्ग में हाटमिक्स करने की मांगों पर घोषणा कर सीएम धामी ने जनता को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। दरअसल सीएम धामी ने जिन योजनाओं का ऐलान किया है, इसकी मांग के लिए लोग पिछले 25 से 30 सालों से संघर्ष कर रहे थे। पनार नदी से धामद्यो, कुटोली तक पंपिंग योजना का निर्माण करने की मांग कई मुख्यमंत्रियों के आगे आवाज उठाई गई, लेकिन सभी ने सिर्फ और सिर्फ सपने दिखाए। आखिर में सीएम धामी ने उनकी मांगों को पूरा कर एक सपने को साकार करने जैसा काम किया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी ने शहीद स्थल धामद्यो में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। लेकिन सियासत तब शुरू हो गई जब सीएम धामी के शहीद दिवस समारोह में पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत और यशपाल आर्य जल्दबाजी में वहां से निकल गए। जबतक सीएम धामी कार्यक्रम में पहुंचे तबतक कांग्रेस का एक भी नेता वहां नहीं बचा। जिसपर लोग जमकर कांग्रेस को घेर रहे हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी के कड़े कदम की मजकर तारीफ कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें