Advertisement

Kadak Baat : छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वालों पर बड़ा खुलासा, एक पोस्ट को पढ़कर भागने लगे थे लोग

मध्यप्रदेश के छतरपुर में थाने पर हुए बवाल के बाद मोहन सरकार एक्शन में आ गई है. सबसे पहले साजिश रचने वाले शहजाद अली के घर पर बुलडोजर चलवाया, फिर उसे गिरफ्तार किया. और अब एक पर्चा वायरल हो रहा है जिससे इस घटना की साजिश पर बड़ा खुलासा हो रहा है।

Kadak Baat : छतरपुर में पुलिसवालों पर पथराव कराने वाले कांग्रेस नेता शहजाद अली की लगातार कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। पहले उसके आलीशान महल को मुख्यमंत्री के बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया, फिर उसके छुपकर भागने के बाद शहजाद अली को दबोचकर जेल में डाल दिया गया। सिर्फ शहजाद अली ही नहीं, बल्कि उसके काले मंसूबों में उसका साथ देने वाले 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच अब दो लेटर पुलिस के हाथ लगे हैं, जिन्हें पढ़ते ही शासन से लेकर प्रशासन तक हैरान हो गया है। क्योंकि पहले लेटर को हिंसा भड़काने के मकसद से छतरपुर में मुस्लिम समाज के लोगों के बीच बांटा गया था। जो इसे पढ़ता, वह थाने की तरफ भाग खड़ा होता था और देखते ही देखते भीड़ थाने पर जुट गई। पर्चे में उन्हें गुलामी मुस्तफा का सबूत पेश करने को कहा गया था। अब ऐसा क्या इस पर्चे में लिखा हुआ है कि लोग पढ़ते ही भागने लगे? चलिए बताते हैं।

मुसलमानों को भड़काने के लिए बांटे गए थे पर्चे

बिरादराने इस्लाम, अस्सलामो अलैकुम। हजरत, ये खबर सुनकर आपको सख्त तकलीफ होगी कि सूबा महाराष्ट्र में गिरी महाराज नाम के एक शख्स ने हमारे आका की शान में गलत अल्फाज कहकर सख्त गलती की है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए सिटी कोतवाली जाना है। आप हजरत से गुजारिश है कि 21 अगस्त 2024 को, बुधवार को, नमाज जुहर के बाद मस्तान शाह के मैदान में इकट्ठा होकर गुलामी मुस्तफा का सबूत पेश करें।

इस पर्दे को साजिश के तहत वॉट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के सहारे हर जगह शेयर किया गया, और देखते ही देखते भीड़ थाने पर टूट पड़ी। पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर्चे से साफ पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश में हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। लेकिन वक्त रहते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहजाद अली के नापाक इरादों को चूर-चूर कर दिया। लेकिन शहजाद की गैंग अभी भी बाज नहीं आ रही है। दरअसल, शहजाद अली की गिरफ्तारी के बाद उसके नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि "मैं उस हिंदुस्तान का मुसलमान हूं जहां मुसलमान नाम देखकर मासूमों पर भी बुलडोजर कार्रवाई होती है।"

खुद को मुसलमान कहकर अपने अपराध को ऐसे छुपाने की कोशिश में शहजाद अली और उसकी गैंग लगी हुई है, जैसे इन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर इनाम का काम किया हो। लेकिन अब इन लोगों को एक बात समझ लेनी चाहिए कि अपराध करेंगे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। किसी की सह पर बच नहीं पाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव छतरपुर में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ काफी गुस्से में हैं। इसी का नतीजा है कि 30 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, सबूत जुटाए जा रहे हैं, और 1000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। सभी दंगाइयों का ढूंढ-ढूंढकर हिसाब-किताब किया जाएगा।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE