Kadak Baat : छतरपुर में पुलिस पर पथराव करने वालों पर बड़ा खुलासा, एक पोस्ट को पढ़कर भागने लगे थे लोग
मध्यप्रदेश के छतरपुर में थाने पर हुए बवाल के बाद मोहन सरकार एक्शन में आ गई है. सबसे पहले साजिश रचने वाले शहजाद अली के घर पर बुलडोजर चलवाया, फिर उसे गिरफ्तार किया. और अब एक पर्चा वायरल हो रहा है जिससे इस घटना की साजिश पर बड़ा खुलासा हो रहा है।
Follow Us:
मुसलमानों को भड़काने के लिए बांटे गए थे पर्चे
इस पर्दे को साजिश के तहत वॉट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के सहारे हर जगह शेयर किया गया, और देखते ही देखते भीड़ थाने पर टूट पड़ी। पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर्चे से साफ पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश में हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। लेकिन वक्त रहते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहजाद अली के नापाक इरादों को चूर-चूर कर दिया। लेकिन शहजाद की गैंग अभी भी बाज नहीं आ रही है। दरअसल, शहजाद अली की गिरफ्तारी के बाद उसके नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि "मैं उस हिंदुस्तान का मुसलमान हूं जहां मुसलमान नाम देखकर मासूमों पर भी बुलडोजर कार्रवाई होती है।"
खुद को मुसलमान कहकर अपने अपराध को ऐसे छुपाने की कोशिश में शहजाद अली और उसकी गैंग लगी हुई है, जैसे इन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर इनाम का काम किया हो। लेकिन अब इन लोगों को एक बात समझ लेनी चाहिए कि अपराध करेंगे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। किसी की सह पर बच नहीं पाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव छतरपुर में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ काफी गुस्से में हैं। इसी का नतीजा है कि 30 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, सबूत जुटाए जा रहे हैं, और 1000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। सभी दंगाइयों का ढूंढ-ढूंढकर हिसाब-किताब किया जाएगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement